नवी मुंबई में व्यक्ति ने पत्नी की चाकू घोंपकर हत्या की, गिरफ्तार

पुलिस के अनुसार, दंपति के बीच अक्सर लड़ाई होती थी और ऐसी ही किसी बात पर विवाद होने के बाद आरोपी ने रात करीब नौ बजे अपनी पत्नी पर कई बार चाकू से वार किए. 

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
ठाणे (महाराष्ट्र):

नवी मुंबई में 36 वर्षीय व्यक्ति ने अपने घर पर पत्नी से विवाद के बाद उसकी चाकू घोंपकर कथित रूप से हत्या कर दी। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी. सीबीडी पुलिस थाने से एक अधिकारी ने बताया कि रविवार देर रात को सीबीडी बेलापुर के सेक्टर चार में यह घटना हुई और आरोपी को सोमवार सुबह गिरफ्तार किया गया. 

पुलिस के अनुसार, दंपति के बीच अक्सर लड़ाई होती थी और ऐसी ही किसी बात पर विवाद होने के बाद आरोपी ने रात करीब नौ बजे अपनी पत्नी पर कई बार चाकू से वार किए. घटना में बुरी तरह घायल महिला की मौके पर ही मौत हो गई.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस को इस बारे में सूचित किया गया और मृतका राजविनकौर (32) का शव घर में खून से लथपथ मिला. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 302 (हत्या) एवं अन्य संबंधित प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है. 

यह भी पढ़ें -

-- PM मोदी ने स्वायत्त लैंडिंग मिशन के सफल परीक्षण के लिए ISRO की सराहना की
-- राजस्थान विधानसभा चुनाव से पहले जातीय समीकरण को साधने में जुटी बीजेपी

 

Featured Video Of The Day
Maharashtra Cabinet Portfolio: Fadnavis-Shinde को 3-3 मंत्रालय, क्या है सरकार की रणनीती?
Topics mentioned in this article