- यूपी में किन्नर ने नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाकर युवक का प्राइवेट पार्ट काटा
- घर से कमाने निकला था युवक, जानने वाला किन्रर नाश्ते-पानी के लिए ले गया था घर
- पीड़ित युवक की पत्नी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है
- पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को हिरासत में लिया है
यूपी के रामपुर में परिवार का पालन पोषण करने के लिए किन्नरों के साथ गाने बजाने का काम करना एक शादीशुदा युवक को बहुत महंगा पड़ गया. किन्नरों ने उसे कोल्ड ड्रिंक में नींद की दवा मिलाकर बेहोश कर दिया और उनका प्राइवेट पार्ट काट कर किन्नर बना डाला. युवक शादीशुदा है, उसका पारिवारिक जीवन बर्बाद हो गया, उसकी एक छोटी बेटी और पत्नी है. उसकी पत्नी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और दोषियों के विरुद्ध करवाई की मांग कर रही है.
परिवार का पेट पालने के लिए काम पर गया
प्राइवेट पार्ट काटे जाने के बाद बुरी तरह घायल शख्स अब ज़िला आपातकाल में इलाज करा रहा है. पीड़ित सुनील ने पूरा मामला बताते हुए क्या कहा कि मैं गांव कमालपुर थाना पटवाई का रहने वाला हूं. मैं एक शादीशुदा व्यक्ति हूं, मेरी दो बेटियां थी जिसमें से एक बेटी की मौत हो गई थी अब एक बेटी है और मेरी घरवाली भी है. मैं जागरण में झांकी का प्रोग्राम करता हूं, मैं 26 तारीख को प्रोग्राम करने जा रहा था.
मुझे नशीली कोल्ड ड्रिंक पिला काट दिया प्राइवेट पार्ट
एक रवीना नाम की किन्नर है, जो शाहाबाद में रहती है वह भी पहले लड़का था. जो जेंडर चेंज करा किन्नर बन गया, उससे मेरी पुरानी जान-पहचान है. उसके घर में मेरा आना जाना था और मेरे घर में उसका. 26 तारीख को वह मुझे एक प्रोग्राम में मिल गया. काफी दिन से हम लोग मिल नहीं रहे थे, उसने बोला चलो घर चलो चाय नाश्ता करके प्रोग्राम पर चले जाना. उसमें रवीना और उसका साथ विकास और उसकी गुरु भुरी भी थी. रवीना अपने घर ले गई, उसने कोल्ड ड्रिंक पिलाई. मुझे नहीं पता था कि उसमें क्या था मैं पीते ही बेहोश हो गया. मुझे चार-पांच दिन के बाद होश आया है.
होश आने के बाद जब मैंने देखा कि मेरा प्राइवेट पार्ट नहीं है. जो रवीना और विकास ने काट दिया था. जब होश आया तो मैं उसके घर पर था और घर पर कोई नहीं था तो वहां से मैं चुपके से भाग गया. मेरी कोई उससे आपसी दुश्मनी नहीं थी. मैंने इसकी शाबाद थाने में कंप्लेंट की है और अपने घर वालों को फोन किया. फिर मुझे घर वाले थाने लेकर गए. मैं यह चाहता हूं कि मुझे इंसाफ मिलना चाहिए उनकी गिरफ्तारी होनी चाहिए. मुझे इंसाफ मिलना चाहिए. मेरी जिंदगी खराब हो गई अब बताओ मैं कहां जाऊं क्या करूं.
इस मामले में पुलिस ने क्या कुछ बताया
इस विषय पर अपर पुलिस अधीक्षक रामपुर अतुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि कल देर शाम को थाना शाहबाद पर एक महिला ने सूचना दी थी, उनके पति जो किन्नरों के साथ डांस पार्टी में काम करते हैं. उनको नशा देकर उनके प्राइवेट पार्ट को काट दिया गया है और उनको शारीरिक क्षति पहुंचाई गई है. इस सूचना के आधार पर तत्काल थाना शाहबाद पर अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है. दो अभियुक्तों को हिरासत में लिया गया है उनसे विस्तृत पूछताछ की जा रही है.
पूछताछ में जो भी अन्य तथ्य प्रकाश में आएंगे उनके आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी. अभी मुलजिमों को हिरासत में लिया गया है विस्तृत पूछताछ की जा रही है, क्योंकि यह किन्नरों के साथ डांस पार्टी में काम करता था. इसलिए प्रथम आशंका यही है कि किन्नर बनाने के उद्देश्य से हो सकता है, लेकिन विस्तृत पूछताछ की जा रही है. जिनका प्राइवेट पार्ट काटा गया है वह शादी शुदा है. इनका मेडिकल कराया गया है वह जैसा डॉक्टर बताएंगे उनके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
(तमकीन फ़ैयाज़ की रिपोर्ट)