पुलिस की कार्रवाई जारी
नई दिल्ली:
दिल्ली के नंद नगरी इलाके में लड़की से छेड़छाड़ का विरोध करने पर युवक की हत्या कर दी गई. ये घटना बीती रात साढ़े 9 बजे की है. किशन कुमार ने पुलिस को बताया कि सलमान और अरबाज नाम के दो लड़के एक लड़की को परेशान कर रहे थे. जिस पर उन्होंने दोनों भाइयों को डांटा और वहां से जाने को कहा. आधे घंटे बाद, किशन कुमार को पता चला कि लड़की से छेड़छाड़ करने वाले दोनों भाई उसके भतीजे मनीष ऊर्फ राहुल से लड़ रहे है.
चाकू से हमला कर की मनीष की हत्या
जब किशन कुमार वहां पहुंचे तो उन्होंने देखा कि अरबाज ने मनीष को पकड़ लिया और सलमान ने उसकी गर्दन में तेज धार वाले हथियार से वार किया. जिससे मनीष गंभीर रूप से घायल हो गया और बाद में उसकी मौत हो गयी. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और हमले के हथियार को बरामद कर लिया है. मामले की जांच जारी है. किशन कुमार केबल ऑपरेटर है.
Featured Video Of The Day
Goa Nightclub Fire News: भारत लाने के बाद लूथरा भाइयों की पहली तस्वीर | BREAKING NEWS














