पत्नी को मारने के लिए दरवाजे में डाला बिजली का करंट, मर गई सास

रविवार रात इस बात को लेकर दंपती में झगड़ा हुआ. महिला अपने मां के घर चली गई. पत्नी के घर से चले जाने पर पति काफी नाराज हो गया और अपनी सास के यहां पहुंच गया. वहां उसने अपनी पत्नी को मारने के लिए लोहे के मुख्य दरवाजे में बिजली का करंट डाल दिया.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
पति ने पत्नी के लिए दरवाजे में लगाया करंट लेकिन उसकी सास की जान चली गई. (सांकेतिक फोटो)

मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को मारने के लिए लोहे के दरवाजे पर बिजली की तार बिछा दी, लेकिन उसकी 55 वर्षीय सास ने पत्नी के पहले दरवाजे को छू लिया और करंट लगने से उसकी मौत हो गई. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी. कोतवाली थाना प्रभारी अपाला सिंह ने बताया कि घटना सोमवार को कोतवाली थाना क्षेत्र के सैखेड़ा गांव में हुई. 

अधिकारी ने बताया कि रविवार रात इस बात को लेकर दंपती में झगड़ा हुआ. इसके बाद महिला अपने मां के घर चली गई. पत्नी के घर से चले जाने पर पति काफी नाराज हो गया और अपनी सास के यहां पहुंच गया. वहां उसने अपनी पत्नी को मारने के लिए लोहे के मुख्य दरवाजे में बिजली का करंट डाल दिया.

हालांकि, उसकी तमन्ना पूरी नहीं हुई और पत्नी के दरवाजा छूने से पहले उसकी सास ने मुख्य दरवाजे को छू लिया, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई. सास के मरते ही उसका दामाद मौके से भाग गया. पुलिस का कहना है कि उसे पकड़ने की कोशिश की जा रही है. 

यह भी पढ़ें-

हेट स्पीच : सांसद प्रवेश वर्मा के बाद अब नंद किशोर गुर्जर का आया वीडियो, विधायक ने दी सफाई

Featured Video Of The Day
Alwar में Ambedkar Jayanti के पहले पुलिस प्रशासन सतर्क...मंदिर में गंगा जल छिड़काव से दलित नाराज़