शराब के लिए रुपये देने से इनकार करने पर पिता की हत्या कर दी

पुलिस ने बताया कि अमित ने पत्नी को पीटना शुरू कर दिया और जब उसके पिता ने उसे बचाने की कोशिश की तो अमित ने लोहे की छड़ से उन पर हमला कर दिया. 

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नागपुर :

महाराष्ट्र के नागपुर शहर में एक व्यक्ति ने शराब के लिए रुपये देने से इनकार करने पर छड़ से हमला कर पिता की हत्या कर दी. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी. एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी की पहचान अमित रायपुरकर के रूप में हुई है, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है. 

उन्होंने बताया कि घटना शनिवार रात की है. चालक का काम करने वाला अमित नशे की हालत में घर लौटा था, उसने अपनी पत्नी और पिता से शराब के लिए रुपये मांगे, लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया. 

पुलिस ने बताया कि इस बात पर उसने पत्नी को पीटना शुरू कर दिया और जब उसके पिता ने उसे बचाने की कोशिश की तो अमित ने लोहे की छड़ से उन पर हमला कर दिया. 

अधिकारी ने बताया कि बुजुर्ग को अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है. 

ये भी पढ़ें :

* "सोच लिया था 30 साल तक ही जिंदा रहूंगा": सुसाइड नोट लिख होटल मालिक ने खुद को मारी गोली
* बुलंदशहर: मानसिक रूप से अस्वस्थ बच्ची के साथ बलात्कार, आरोपी गिरफ्तार
* अलीगढ़ में पति की तेरहवीं के दिन पत्नी और बेटी की पीट-पीटकर हत्या

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: Pakistan का क्या है इलाज? 4 दिग्गजों से समझिए | Hum Log | NDTV India
Topics mentioned in this article