CCTV में कैद : डिलीवरी ब्वॉय के शव को स्कूटी पर ले जाता दिखा शख्‍स, iPhone के लिए किया था कत्ल

हेमंत दत्त ने 7 फरवरी को हासन जिले में अपने घर पर EKart डिलीवरी एजेंट हेमंत नाइक पर कई बार वार किया, जिससे उसकी मौत हो गई.

Advertisement
Read Time: 5 mins

बेंगलुरु:

कर्नाटक में एक डिलीवरी एजेंट की बेरहमी से हत्या का मामला सामने आया है. दरअसल एक 20 वर्षीय शख्स ने पहले तो ऑनलाइन आईफोन ऑर्डर किया. जब डिलीवरी एजेंट फोन मोबाइल डिलीवर करने आया तब शख्स उस ऑर्डर का भुगतान करने में असमर्थ था. इसलिए उसने कथित तौर पर डिलीवरी एजेंट की हत्या कर दी. हेमंत दत्त ने 7 फरवरी को हासन जिले में अपने घर पर EKart डिलीवरी एजेंट हेमंत नाइक पर कई बार वार किया, जिससे उसकी मौत हो गई. ईकार्ट ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट की सहायक कंपनी है.

अभी तक की जांच के अनुसार, दत्त ने शव को एक बोरे में भरकर रेलवे ट्रैक के पास जलाने से पहले तीन दिनों तक अपने घर में रखा. पुलिस ने कहा कि उसने शव को जलाने और सबूत नष्ट करने के लिए पेट्रोल भी खरीदा था. पीड़िता के भाई मंजू नाइक के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की. दत्त रेलवे ट्रैक की ओर शव के साथ दोपहिया वाहन पर जाते हुए सीसीटीवी कैमरों में नजर आया. दो दिन पहले भी उसे एक पेट्रोल पंप से बोतल में पेट्रोल खरीदते हुए भी देखा गया था.

ये भी पढ़ें : 8वीं के छात्र ने यूपी के सरकारी स्‍कूल के हॉस्टल में की आत्‍महत्‍या

ये भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ में अवैध कोयला खनन से जुड़े मनी लांड्रिंग मामले में ईडी की छापेमारी