परिवार पर चाकू से हमला कर शख्स ने लगाई फांसी, तीन लोगों की मौत, बेटे की हालत नाजुक

शाहदरा पुलिस (Shahdara Police) ने बताया कि सुशील वेस्ट विनोद नगर स्थित डीएमआरसी (DMRC) डिपो में सुपरवाइजर थे. पत्नी अनुराधा, बेटी अदिति और बेटे युवराज पर चाकू से हमला किया. इसके बाद खुद फंदे से लटक गया.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी, बेटी और बेटे को चाकू मारने के बाद आत्महत्या कर ली.
नई दिल्ली:

दिल्ली (Delhi) के शाहदरा में ज्योति कॉलोनी में एक शख्स ने अपने परिवार के तीन सदस्यों को चाकू मारकर खुदकुशी (suicide) कर ली. इस घटना में तीन लोगों की मौत (Death) हो चुकी है और बेटे की हालत नाजुक बनी हुई है. शाहदरा के डीसीपी रोहित मीणा के मुताबिक सुशील वेस्ट विनोद नगर स्थित डीएमआरसी डिपो में सुपरवाइजर थे. पत्नी अनुराधा, बेटी अदिति और बेटे युवराज पर चाकू से हमला कर दिया. इसके बाद खुद फंदे से लटक गया. इस पूरी घटना में तीन लोगों की मौत हो गई है, जबकि बेटे युवराज का जीटीबी अस्पताल में इलाज चल रहा है. 

मृतकों में सुशील उम्र 45 साल, अनुराधा पत्नी-40 साल, बेटी अदिति-6 साल हैं. इनको चाकू मारा गया है. इसके बाद कंप्यूटर पर सर्च किया की कैसे सुसाइड करते हैं उसके बाद फांसी लगा ली. पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है. जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि आखिर हत्या की क्या वजह है.

यह भी पढ़ें : 

Featured Video Of The Day
CT 2025: New Zealand से हार के बाद Wasim Akram ने लगाई South Africa के गेंदबाजों की क्लास
Topics mentioned in this article