सलमान खान को जान की धमकी देने, 5 करोड़ की फिरौती मांगने का आरोपी कर्नाटक से गिरफ्तार

सलमान खान को लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से जान से मारने की धमकी मिली थी. कथित तौर पर गैंग की ओर से सलमान खान से 5 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी गई थी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मुंबई:

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को धमकी भरे मैसेज भेजने के मामले में मुंबई पुलिस ने मंगलवार को एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. 24 वर्षीय सोहेल पाशा को कर्नाटक के रायचूर से गिरफ्तार किया गया है. पिछले गुरुवार को बॉलीवुड स्टार सलमान खान को लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से जान से मारने की धमकी मिली थी. यह धमकी वर्ली स्थित मुंबई ट्रैफिक कंट्रोल रूम को भेजे गए एक मैसेज के जरिए दी गई थी. इस मैसेज में "मैं सिकंदर हूं" के गीतकार का ज़िक्र किया गया था. साथ ही कथित तौर पर गैंग की ओर से सलमान खान से 5 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी गई थी. मुंबई पुलिस के अनुसार, पाशा ने यह धमकी भरा मैसेज लोकप्रियता पाने के लिए किया था. 

मामले में जांच के दौरान पुलिस को पता लगा कि जिस नंबर से यह धमकी भेजी गई, वह वेंकटेश नारायण का है. मुंबई पुलिस की टीम आरोपी की तलाश में कर्नाटक पहुंची. पुलिस ने वेंकटेश का फोन चेक किया, तो पता लगा वह एक साधारण फोन का इस्तेमाल करता है, जिसमें व्हाट्सएप इंस्टॉल नहीं है.

जांच में पता चला कि कर्नाटक के रायचूर जिले में सोहेल पाशा ने एक बाजार में घूमते हुए वेंकटेश नारायण से कॉल करने के लिए उसका मोबाइल मांगा था. पाशा ने OTP के जरिए वेंकटेश के व्हाट्सएप नंबर पर लॉगिन किया और फिर उसी नंबर से मुंबई पुलिस के ट्रैफिक कंट्रोल रूम में धमकी भरा भेजा था. 

धमकी के मैसेज में बताया गया था कि 'सलमान खान और लॉरेंस बिश्नोई' पर एक गाना लिखा गया है. धमकी के मैसेज में कहा गया था, "एक महीने के भीतर गाना लिखने वाले को मार दिया जाएगा. उसकी हालत ऐसी जाएगी कि वह अपने नाम से गाना नहीं लिख पाएगा. अगर सलमान खान में हिम्मत है तो उसे बचा कर दिखाएं."

Advertisement

बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में तैयार था प्लान-B, आरोपी ने पूछताछ में किए कई खुलासे

क्या सलमान खान ने फिर कर डाली वही पुरानी गलती? अब क्या होगा सिकंदर का

Exclusive: कौन है रॉकी फाजिल्का? जिसने इंस्पेक्टर के बेटे और लॉ स्टूडेंट लॉरेंस बिश्नोई को बना दिया गैंगस्टर


 

Featured Video Of The Day
Top 25 Headlines: Devendra Fadnavis के पास रहेगा गृह मंत्रालय | Maharashtra Cabinet Portfolio