दिल्ली मेट्रो में महिला से अश्लील हरकत करने वाला शख्स गिरफ्तार

4 अप्रैल को दिल्ली के जसोला मेट्रो स्टेशन पर महिला आर्किटेक्ट के साथ आरोपी ने अश्लील हरकत की थी. पुलिस ने इस आरोपी को सीसीटीवी फुटेज की मदद से पकड़ा.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़ IPC की धारा(354A) और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया.
नई दिल्ली:

दिल्ली मेट्रो में महिला से अश्लील हरकत करने वाले आरोपी शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार किए गए शख्स पर दिल्ली मेट्रो में महिला आर्किटेक्ट के साथ अश्लील हरकत करने का आरोप लगा है. पुलिस ने इस आरोपी को सीसीटीवी की मदद से पकड़ा. 4 अप्रैल को दिल्ली के जसोला मेट्रो स्टेशन पर महिला आर्किटेक्ट के साथ आरोपी लड़के ने अश्लील हरकत की थी. लिफ्ट के अंदर आरोपी ने अपने प्राइवेट पार्ट को महिला के शरीर से टच किया था.

महिला ने जब विरोध जताया तो आरोपी मौके से मेट्रो में प्रवेश करने से पहले ही फरार हो गया था. दिल्ली मेट्रो पुलिस ने आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़ IPC की धारा(354A) और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया. जिसके बाद आरोपी को सीसीटीवी और लोकल इंटेलिजेंस की मदद से गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी की पहचान 26 साल के राजेश कुमार के तौर पर हुई है जो प्राइवेट हॉस्पिटल में हाउसकीपिंग का काम करता है.

ये भी पढ़ें : दिल्ली भाजपा किसान मोर्चा के नेता को उन्‍हीं के ऑफिस में घुसकर मारी गोली, मौत

ये भी पढ़ें : अतीक के आदेश के बाद बरेली जेल में रची गई थी उमेश पाल की हत्या की साजिश : सूत्र

Featured Video Of The Day
Delhi Ashram Case: 17 बेटियों की चीखें, कहां फरार हुआ Swami Chaitanyananda Saraswati | Delhi News