महाराष्ट्र: मरीज ने डॉक्टर पर चाकू से किया जानलेवा हमला, बचाव में आया अन्य डॉक्टर भी घायल

मुंबई के रेजिडेंट डॉक्टरों ने भी हमले की निंदा करते हुए आज सुबह प्रेस कॉन्फ्रेंस लेकर अपनी रणनीति तय करने का ऐलान किया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
हमले के बाद से यवतमाल सरकारी अस्पताल के डॉक्टर हड़ताल पर चले गए हैं.
मुंबई:

महाराष्ट्र में यवतमाल के गवर्मेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एक डॉक्टर पर जानलेवा हमला किया गया. ये घटना कल शाम 7.30 बजे के करीब की है. जानकारी के मुताबिक शाम के राउंड के दौरान एक मरीज ने सामान्य सर्जरी के प्रथम वर्ष के निवासी पर चाकू से हमला किया. आरोपी मरीज ने डॉक्टर की पीठ के पीछे गर्दन पर चाकू से वार कर दिया.  हमले में बुरी तरह घायल डॉक्टर की सर्जरी करनी पड़ी है. हमले के दौरान उस रेजिडेंट डॉक्टर को बचाने की कोशिश में एक और डॉक्टर जख्मी हुआ है.

ICU में भर्ती स्वीटी की मदद के लिए लोग कर रहे हैं योगदान, पुलिसकर्मियों ने दान किए 10 लाख रुपये

हमले के बाद से यवतमाल सरकारी अस्पताल के डॉक्टर हड़ताल पर चले गए हैं. इधर मुंबई के रेजिडेंट डॉक्टरों ने भी हमले की निंदा करते हुए आज सुबह प्रेस कॉन्फ्रेंस लेकर अपनी रणनीति तय करने का ऐलान किया है.

Featured Video Of The Day
Jhansi Medical College Fire: झांसी मेडिकल कॉलेज में आग, खिड़की तोड़कर बच्चों को निकाला गया बाहर
Topics mentioned in this article