महाराष्ट्र: ठाणे में ऑनलाइन ट्रेडिंग ऐप पर व्यक्ति से 12.5 लाख रुपये की धोखाधड़ी

शहर की पुलिस का साइबर प्रकोष्ठ डायवर्ट होने से पहले 5.24 लाख रुपये की राशि प्राप्त करने में सफल रहा. पुलिस बाकी राशि हासिल करने के लिए जांच कर रही है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
शिकायत के अनुसार पीड़ित कई ऑनलाइन ट्रेडिंग वेबसाइट पर जाता था. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
ठाणे:

महाराष्ट्र के ठाणे के 23 वर्षीय व्यक्ति से ऑनलाइन ट्रेडिंग ऐप पर कथित तौर पर 12.5 लाख रुपये से अधिक राशि की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी. एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना उस समय प्रकाश में आयी जब दावले नगर के निवासी ने वर्तक नगर पुलिस थाने में इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई. अधिकारी ने बताया कि शिकायत के अनुसार पीड़ित कई ऑनलाइन ट्रेडिंग वेबसाइट पर जाता था. व्यक्ति कई ऐसी स्कीम से प्रभावित हो गया, जो निवेश पर अधिक राशि वापसी का दावा करते थे.

उन्होंने बताया कि पीड़ित ने विभिन्न ट्रेडिंग ऐप के जरिए 12.53 लाख रुपये का निवेश किया लेकिन बाद में उसे महसूस हुआ कि उसके साथ धोखाधड़ी हुई. उसके खाते से राशि तो कट गई लेकिन उन्हें निवेश का संदेश नहीं मिला. शहर की पुलिस का साइबर प्रकोष्ठ डायवर्ट होने से पहले 5.24 लाख रुपये की राशि प्राप्त करने में सफल रहा. पुलिस बाकी राशि हासिल करने के लिए जांच कर रही है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
8th Pay Commission: UPS के तहत केंद्रीय कर्मचारियों की Pension कितनी बढ़ेगी? जानें सब कुछ