महाराष्ट्र : ज्वेलरी शॉप के चेंजिंग रूम में महिला का वीडियो बनाने पर शख्स पर मामला दर्ज

पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना 23 अगस्त की रात की है जब महिला ने दुकान में अपनी ड्यूटी खत्म की. उसे लगा कि कोई उसे देख रहा है और उसने एक व्यक्ति को ड्रेसिंग रूम के एक छोटे-से छेद के जरिए अपने मोबाइल फोन से वीडियो बनाते हुए देखा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
(प्रतीकात्मक तस्वीर)

ठाणे में ज्वेलरी की एक दुकान के ड्रेसिंग रूम में एक महिला कर्मचारी की कपड़े बदलते हुए कथित तौर पर वीडियो बनाने के लिए एक व्यक्ति पर मुकदमा दर्ज किया गया है. एक पुलिस अधिकारी ने सोमवार को बताया कि यह घटना 23 अगस्त की रात की है जब महिला ने चितलसर इलाके में स्थित दुकान में अपनी ड्यूटी खत्म की. उसे लगा कि कोई उसे देख रहा है और उसने एक व्यक्ति को ड्रेसिंग रूम के एक छोटे-से छेद के जरिए अपने मोबाइल फोन से वीडियो बनाते हुए देखा.

इसके बाद महिला ने शोर मचाया और ड्रेसिंग रूम से बाहर निकल गयी तथा दूसरे कर्मचारियों को इसकी सूचना दी. घटना के बाद आरोपी प्रतीक म्हात्रे किसी तरह फरार हो गया. पुलिस यह जांच कर रही है कि म्हात्रे कर्मचारी है या कोई ग्राहक है.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि भारतीय न्याय संहिता की धारा 77 (ताक-झांक) और धारा 78 (पीछा करना) के तहत एक मामला दर्ज किया गया है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Mumbai में दिल दहला देने वाला Accident, 19 साल के किशोर ने 4 साल के बच्चे को कार से कुचला