महाराष्ट्र के एक वरिष्ठ नौकरशाह के बेटे ने ठाणे के एक होटल के पास 26 वर्षीय एक महिला को अपनी कार से कुचलने की कथित तौर पर कोशिश की, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गई. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. पुलिस के मुताबिक, आरोपी व्यक्ति महिला का प्रेमी बताया जाता है.
इसने बताया कि घटना 11 दिसंबर की है और पुलिस ने आरोपी अश्वजीत गायकवाड़ तथा दो अन्य लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 323 (जानबूझकर चोट पहुंचाना), 279 (लापरवाही से गाड़ी चलाने), 504 (शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान) के तहत कासारवडावली थाने में मामला दर्ज किया है.
पुलिस के मुताबिक, फिलहाल महिला एक अस्पताल में भर्ती है और गायकवाड़ एक वरिष्ठ नौकरशाह का बेटा है.
इस संबंध में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने संवाददाताओं से कहा कि घटना की जांच की जा रही है और अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)