लखनऊ : दोहरे हत्याकांड में पिता-पुत्र को कोर्ट ने सुनाई मौत की सजा

लखनऊ(Lucknow) के हजरतगंज में अवैध कब्जे का विरोध करने पर कृष्ण कुमार गुप्ता व उनके बेटे कपिल गुप्ता की गोली मारकर हत्या(Murder) कर दी गई थी

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
कोर्ट ने हत्या के आरोपियों को मौत की सजा सुनाई है.
लखनऊ:

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ की एक स्थानीय अदालत (Court) ने 17 वर्ष पूर्व हुई दो लोगों की हत्या (Murder) के मामले में पिता-पुत्र को मौत की सजा (Death Penalty) सुनाई है.त्वरित अदालत के अपर सत्र न्यायाधीश फूलचंद कुशवाहा ने राजधानी लखनऊ के हजरतगंज में बसंत सिनेमा के प्रथम तल पर बनी दुकानों पर अवैध कब्जे का विरोध करने पर कृष्ण कुमार गुप्ता व उनके बेटे कपिल गुप्ता की गोली मारकर हत्या करने के जुर्म में विजय प्रकाश शर्मा व उसके बेटे धीरज शर्मा को फांसी की सजा सुनाई है.

अदालत ने अभियुक्तों पर पांच-पांच लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है. अदालत ने यह भी आदेश दिया है कि अर्थदंड की समस्त धनराशि दस लाख रुपये में से आठ लाख रुपये बतौर क्षतिपूर्ति मृतक के आश्रितों को दिया जाए. कोर्ट के फैसले को सुनकर दोषी रोने लगे.


 ये भी पढ़ें :

दिल्‍ली: जौहरीपुर एक्‍सटेंशन इलाके में मकान गिरा, दो लोगों की मौत

Featured Video Of The Day
Delhi में Mahila Samman Yojana के लिए Monday से Registration शुरू, AAP-BJP में घमासान जारी