पुलिस का दावा 'हनीट्रैप' का शिकार हुए थे लिंगायत महंत, आत्महत्या मामले में महिला समेत 3 गिरफ्तार

मृत्युंजय स्वामी ने बसवलिंगा स्वामी से बदला लेने के साथ-साथ उनके मठ पर भी कब्जा करने के लिए हनी ट्रैप की ये साजिश रची थी.

विज्ञापन
Read Time: 21 mins
तकरीबन 25 लोगों से पूछताछ करने के बाद महंत मृत्युंजय स्वामी को अरेस्ट किया गया.  
रामनगर:

लिंगायत महंत की आत्महत्या के मामले में एक महिला, संत और उनके सहयोगी को गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के अनुसार 21 साल की एक युवती मठ में आती-जाती थी, जो कि इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रही है. वो बसवलिंगा स्वामी सहित कई संतों को पहचानती थी. आरोपी युवती ने ये सब कन्नूर मठ के महंत और इस मामले के मुख्य आरोपी मृत्युंजय स्वामी के कहने पर किया. मृत्युंजय स्वामी ने टुमकुरू के प्रसिद्ध सिद्धगंगा मठ में पहले काम कर चुके महादेवैया को इस अपराध में अपने साथ शामिल किया था. वो महिला और महादेवैया एक दूसरे के परिचित थे. इसीलिए मृत्युंजय स्वामी और महादेवैया ने इस महिला के जरिए बसवलिंगा स्वामी को हनीट्रैप करवाया और फिर उन्हें ब्लैकमेल करने लगे.

24 अक्टूबर को कर्नाटक के रामनगर जिले के मागड़ी इलाके में स्थित कंचूगल बंडे मठ के महंत बसवलिंगा स्वामी ने मठ के अंदर ही फांसी लगाकर अपनी जान दे दी थी. पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो महंत के रूम से2 पन्नों का एक सुसाइड नोट मिला था. जिसमें 45 साल के महंत बसवलिंगा स्वामी ने लिखा था कि कुछ अपने लोग ही उन्हें ब्लैकमेल कर रहे हैं. इस मठ पर अधिकार जमाने के लिए उन्हें फंसाया गया है. इस सुसाइड नोट में ये भी लिखा गया था कि उनके कुछ वीडियो बनाए गए हैं, जिन्हें दिखाकर उन्हें ब्लैक मेल किया जा रहा है. सुसाइड नोट में संत ने इस बात का भी जिक्र किया कि उनके इस कदम के लिए एक महिला जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें- दिल्ली के अशोक नगर में पति-पत्नी समेत नौकरानी की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

इस सुसाइड नोट से पुलिस को इस बात का अंदेशा हो गया कि ये एक हनीट्रैप का मामला है. पुलिस ने महंत के फोन कॉल रिकॉर्ड्स और अन्य साक्ष्यों की मदद से इन्वेस्टिगेशन शुरू की. तकरीबन 25 लोगों से पूछताछ करने के बाद मागडी इलाके में ही मौजूद कन्नूर मठ के महंत मृत्युंजय स्वामी को अरेस्ट कर लिया गया.  

Advertisement

पुलिस की जांच में पता चला कि पिछले कुछ समय में इन दोनों संतों के बीच अलग-अलग विषयों को लेकर मन मुटाव था. मृत्युंजय स्वामी ने बसवलिंगा स्वामी से इसका बदला लेने के साथ-साथ उनके मठ पर भी कब्जा करने के लिए हनी ट्रैप की ये साजिश रची. बताया जा रहा है कि पिछले कुछ महीनों में अश्लील वीडियो को सार्वजनिक न करने को लेकर बसवलिंगा स्वामी ने एक मोटी रकम इन आरोपियों को दी थी. इसके बाद आरोपियों ने संत पर गद्दी छोड़ने का दबाव बनाना शुरू कर दिया जिसके चलते वो तनाव में आ गए. इसी बीच चित्रदुर्गा के प्रसिद्ध मुरूगा मठ के प्रमुख संत शिवमूर्ति मुरूगा शरणरू को भी ऐसे ही एक मामले में पॉक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार करने की खबर सामने आई.

Advertisement

 इस खबर के बाद बसवलिंगा स्वामी जबरदस्त तनाव में आ गए और 24 अक्टूबर को उन्होंने मठ के अंदर ही खुदकुशी कर ली. संत को खुदकुशी के लिए मजबूर करने के आरोप में गिरफ्तार किए गए इन तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.

VIDEO: महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने LG को लिखी चिट्ठी, कहा- " AAP नेता सत्येंद्र जैन को दी 10 करोड़ की प्रोटेक्शन मनी"

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pollution से मुक्त मेघालय अब प्रदूषण की चपेट में, बढ़ते प्रदूषण से लोग परेशान | MetroNation@10