सुधर जाओ वरना... लॉरेंस गैंग ने ली सिद्धू मूसेवाला की प्रतिमा पर फायरिंग की जिम्‍मेदारी

लॉरेंस बिश्‍नोई गैंग ने एक सोशल मीडिया पोस्‍ट में सिद्धू मूसेवाला की प्रतिमा पर फायरिंग की जिम्‍मेदारी ली है. साथ ही प्रतिमा स्‍थापित करने वालों को भी चेतावनी दी है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • हरियाणा के डबवाली में स्थापित सिद्धू मूसेवाला की प्रतिमा पर फायरिंग की जिम्मेदारी लॉरेंस गैंग ने ली है.
  • सोशल मीडिया पोस्ट में प्रतिमा लगवाने वालों को सुधर जाने की चेतावनी दी गई और कहा कि वे लोगों को भटका रहे हैं.
  • मशहूर सिंगर सिद्धू मूसेवाला की साल 2022 में पंजाब के मानसा जिले में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्‍ली :

मशहूर सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हरियाणा के डबवाली में स्‍थापित प्रतिमा पर फायरिंग की जिम्‍मेदारी लॉरेंस बिश्‍नोई गैंग ने ली है. साथ ही सोशल मीडिया पोस्‍ट में प्रतिमा स्‍थापित करने वाले लोगों को चेतावनी देते हुए कहा कि सिद्धू मूसेवाला की जो लोग प्रतिमा लगवाकर इसे शहीद का दर्जा दे रहे हैं और पब्लिक को भटका रहे हैं, वे सुधर जाएं नहीं तो अंजाम बुरा होगा. पुलिस अब इस सोशल मीडिया पोस्‍ट को वेरिफाई करने में जुटी है. सिद्धू मूसेवाला की 2022 में पंजाब के मानसा में गोली मारकर हत्‍या कर दी गई थी.

गोल्‍डी ढिल्‍लों ने लिखा, "जय श्री राम, जय हिंद, सत श्री अकाल... राम राम सारे भाइयों को. जो भी सिद्धू मूसेवाला की प्रतिमा पर फायरिंग हुई है, उसकी जिम्मेदारी मैं गोल्‍डी ढिल्‍लों और आरजू बिश्नोई लेते हैं."

सुधर जाओ वरना अंजाम बुरा होगा: गोल्‍डी ढिल्‍लों

साथ ही कहा, "जो लोग (जैसे) दिग्विजय चौटाला और गगन खोकरी, इसकी प्रतिमा लगवाकर इसे शहीद का दर्जा दे रहे हैं और पब्लिक को भटका रहे हैं, उन्हें चेतावनी दी जाती है कि प्रतिमा तो भगत सिंह या किसी शहीद फौजी भाई की लगाई जाती है. हम भी सपोर्ट करते हैं, वरना सुधर जाओ, नहीं तो अंजाम बुरा होगा."

डबवाली के सावंतखेड़ा में स्थापित की गई थी प्रतिमा

बता दें कि जननायक जनता पार्टी के प्रदेशाध्‍यक्ष दिग्विजय चौटाला को विदेशी मोबाइल नंबर से एक वीडियो भेजी थी, जिसमें सिद्धू मूसेवाला की प्रतिमा पर फायरिंग होती दिखाई गई. इसके बाद उन्‍होंने पुलिस को सूचना दी. बता दें कि चौटाला ने पिछले साल ही डबवाली के सावंतखेड़ा गांव में मूसेवाला की प्रतिमा स्‍थापित की थी.

सिद्धू मूसेवाला के नाम से मशहूर शुभदीप सिंह सिद्धू की 29 मई 2022 को पंजाब के मानसा जिले में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. 

Featured Video Of The Day
Indigo Flight Video: थप्पड़ कांड का पीड़ित कोलकाता पहुंचने के बाद 'लापता' | Breaking News