दो लड़कियों के किडनैपिंग को लेकर मिली एक PCR कॉल ने उड़ाई दिल्ली पुलिस की नींद, मामले की जांच जारी

इस मामले की जांच में पुलिस को लग रहा है कि ये किडनैपिंग नही बल्कि आपस मे जानकर लोगों का कोई विवाद हो सकता है. पुलिस को किसी ने किडनैपिंग या जबरन ले जाने की शिकायत भी नही दी है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
दिल्ली पुलिस अभी भी इस कॉल को वैरिफाई करने और अगर कोई ऐसी विक्टिम है तो उसकी तलाश कर रही है.
नई दिल्ली:

दिल्ली पुलिस को गाड़ी में दो लड़कियों के किडनैपिंग की एक ऐसी पीसीआर कॉल मिली, जिससे पुलिस के बड़े अधिकारियों तक के हाथ-पैर फूल गए. जिसके बाद रात भर दिल्ली पुलिस पीसीआर कॉल को वैरिफाई करके अलग अलग नंबर की गाड़ियों को ट्रेस करती रही. 

क्या है पीसीआर कॉल का पूरा मामला

दरअसल, 19 जून तड़के सुबह 1 बजकर 13 मिनट पर कोटला मुबारकपुर थाने में पुलिस को एक कॉल मिली कि एक लड़की को कार में जबरन ले जाया जा रहा है और वो मदद के लिए चिल्ला रही है. इस कॉल के आने के तुरंत बाद पुलिस ने जांच शुरू करके गाड़ी को ट्रेस करने की कोशिश शुरू की. पुलिस को कॉल करने वाले NEET के छात्र अनुराग, ध्रुव और शिवम ने पुलिस को बताया कि एक लड़का जो आइटेन ग्रे कलर की गाड़ी चला रहा था.

इस गाड़ी में एक लड़की आगे की सीट और एक लड़की पीछे की सीट पर बैठी थी. पीछे सीट पर बैठी लड़की गाड़ी से उतरना चाह रही थी लेकिन लड़का उसे नही उतरने दे रहा था. जबकि गाड़ी के आगे सीट पर बैठी लड़की मदद के लिए चिल्ला रही थी. इन लड़को ने गाड़ी को रोकने की कोशिश की पर गाड़ी चला रहे शख्स ने गाड़ी को नही रोका और INA की तरफ तेजी से चला गया. इस वजह से लड़के गाड़ी का सही-सही नंबर नोट नही कर पाए जितना उन्हें याद आया गाड़ी का नंबर DL1CP7682 था पर ये नंबर गलत निकला.

Advertisement

सीसीटीवी फुटेज में नहीं हो पाई गाड़ी की पहचान

जब सीसीटीवी फुटेज चेक की गई तो इस नंबर की गाड़ी तो स्पॉट पर नही मिली पर एक मारुति सिलेरियो या आइटेन ब्राउन कलर की गाड़ी दिखी. जिसमे आगे का दरवाजा खुला था पर कोई लड़की मदद के लिए चिल्लाती नही दिखी. पुलिस ने कई जगह की सीसीटीवी चेक की पर इस नंबर की कोई गाड़ी नही मिली, एक और नंबर पुलिस को HR नंबर का मिला पर वो किसी शख्स के चेतक स्कूटर पर रजिस्टर्ड था.

Advertisement

किडनैपिंग या आपसी विवाद की आशंका

जांच में पुलिस को लग रहा है कि ये किडनैपिंग नही बल्कि आपस मे जानकर लोगो का कोई विवाद हो सकता है. पुलिस को किसी ने किडनैपिंग या जबरन ले जाने की शिकायत भी नही दी है. दिल्ली पुलिस ने मैसेज को नोएडा पुलिस से भी शेयर किया था. इसको लेकर जांच अभी भी जारी है. पुलिस अभी भी इस कॉल को वैरिफाई करने और अगर कोई ऐसी विक्टिम है तो उसकी तलाश कर रही है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
India Vs Pakistan Match: पाकिस्तान के खिलाफ भारत की जीत से पूरे देश में जश्न का माहौल | Virat Kohli
Topics mentioned in this article