कोलकाता : कूड़े के बीच प्लास्टिक बैग में मिला महिला का कटा हुआ सिर

शहर के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सबसे पहले महिला की पहचान करने और यह जानने के लिए जांच की जा रही है कि उसके साथ वास्तव में क्या हुआ. इसके बाद इस तरह के जघन्य अपराध के पीछे जिम्मेदार लोगों का पता लगाया जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
कोलकाता:

कोलकाता के गोल्ड ग्रीन इलाके में शुक्रवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब लोगों ने कूड़ा उठाने वाली गाड़ी में एक महिला का कटा हुआ सिर देखा. सुबह की सैर करने वाले लोगों ने जब कटा हुआ सिर देखा तो उन्होंने तुरंत स्थानीय पुलिस स्टेशन को सूचना दी.

  • पुलिस मौके पर पहुंची और महिला का कटा हुआ सिर अपने साथ ले गई. हालांकि, महिला का शव या उसके शरीर का अंग आसपास कहीं से बरामद नहीं हो सका.
  • पुलिस के सूत्रों ने बताया कि यह आशंका है कि महिला के शरीर को कई हिस्सों में काटकर अलग-अलग जगहों पर फेंका गया हो ताकि पुलिस को गुमराह किया जा सके और जांच में देरी हो सके.
  • शहर के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सबसे पहले महिला की पहचान करने और यह जानने के लिए जांच की जा रही है कि उसके साथ वास्तव में क्या हुआ. इसके बाद इस तरह के जघन्य अपराध के पीछे जिम्मेदार लोगों का पता लगाया जाएगा.

स्थानीय लोग महिला की पहचान नहीं कर पाए. जांच अधिकारी इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रहे हैं. कोलकाता पुलिस की डिप्टी कमिश्नर बिदिशा कलिता मौके पर पहुंचीं. हालांकि, पॉश और भीड़भाड़ वाले इलाके से महिला का कटा हुआ सिर बरामद मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है.

बुधवार की रात को ही कोलकाता के दक्षिणी बाहरी इलाके ठाकुरपुकुर में कूड़े के ढेर से एक बोरे में लिपटा एक व्यक्ति का सड़ा-गला शव बरामद किया गया था. इस मामले में भी मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है.इस मामले में पुलिस को संदेह है कि मृतक इधर उधर घूमता था. और उसकी मौत शायद कूड़े के ढेर में गिरने से हुई होगी.

इस साल अप्रैल की शुरुआत में दक्षिण कोलकाता के वटगंज इलाके में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) की एक खाली पड़ी बैरक से पॉलिथीन की थैलियों में लिपटे एक महिला के शव के टुकड़े बरामद किए गए थे. हालांकि, उस मामले में महिला की पहचान कुछ दिनों के अंदर ही हो गई थी.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
MahaKumbh 2025: श्रद्धालुओं का सैलाब, चाक-चौबंद व्यवस्था, कुंभ के आखिरी वीकेंड पर कैसी तैयारियां?