कोडरमा : नाबालिग लड़की से बार-बार दुष्कर्म का आरोपी सौतेला पिता गिरफ्तार

पुलिस के अनुसार, महिला ने एफआईआर में कहा है कि वर्ष 2016 में उसके पहले पति की मृत्यु सड़क दुर्घटना में हो गई थी. उसके बाद उसने अपनी बेटी और खुद की बेहतर परवरिश के लिए दूसरी शादी की थी. दूसरी शादी के बाद उसने एक पुत्र और एक पुत्री को जन्म दिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
झारखंड:

झारखंड के कोडरमा जिले से मानवीय रिश्ते को शर्मसार करने वाली खबर आई है. जिले के डोमचांच थाना क्षेत्र में नाबालिग लड़की से बार-बार दुष्कर्म करने के आरोप में उसके सौतेले पिता को गिरफ्तार किया गया है. लड़की की मां ने अपने पति के खिलाफ एक दिन पहले एफआईआर दर्ज कराई थी.

पुलिस के अनुसार, महिला ने एफआईआर में कहा है कि वर्ष 2016 में उसके पहले पति की मृत्यु सड़क दुर्घटना में हो गई थी. उसके बाद उसने अपनी बेटी और खुद की बेहतर परवरिश के लिए दूसरी शादी की थी. दूसरी शादी के बाद उसने एक पुत्र और एक पुत्री को जन्म दिया.

करीब डेढ़ वर्ष पहले उसकी बड़ी बेटी ने एक दिन सौतले पिता द्वारा यौन शोषण की शिकायत की. महिला इस शिकायत पर हतप्रभ थी. लोकलाज के कारण चुप रहते हुए उसने बेटी को नानी के घर भेज दिया.

महिला ने बताया है कि कुछ दिन पहले उसका पति शिकायतकर्ता के मायके पहुंच गया और बेटी को जबरन वापस ले आया. इसके बाद वह फिर से उससे दुष्कर्म करने लगा. विरोध करने पर उसने 15 वर्षीया बेटी के साथ कई बार मारपीट भी की.

अंततः पीड़िता की मां ने कोडरमा जिले की बाल संरक्षण इकाई और पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई. इसके बाद डोमचांच थाने की पुलिस ने रविवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. उसके खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.

Featured Video Of The Day
NDTV Power Play BMC Polls 2026: Thackeray ब्रदर्स, Marathi VS Non Marathi पर Sanjay Raut का बड़ा बयान