CCTV में कैद दिल दहलाने वाली वारदात, केरल के होटल में रिसेप्शनिस्ट की कुल्हाड़ी से मार-मार हत्या

पुलिस अभी तक हत्या के पीछे के मकसद का खुलासा नहीं कर पाई है और आरोपी अभी फरार है।

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

हत्या के बाद आरोपी मौके से हुआ फरार, तलाश कर रही पुलिस

तिरुवनंतपुरम:

केरल के तिरुवनंतपुरम के एक होटल में दिल दहला देने वाली घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई. पुलिस ने कहा कि यहां एक शख्स ने होटल में घुसकर रिसेप्शनिस्ट की धारदार हथियार से मार-मार शुक्रवार को हत्या कर दी. सीसीटीवी कैमरे में नजर आ रहा है कि अज्ञात शख्स कई बार कुल्हाड़ी से हमला करता है. 

मृतक का नाम नीलन ऊर्फ अयप्पन बताया जा रहा है, जो थंपनूर इलाके के एक होटल में रिसेप्शनिस्ट का काम करता था. वह होटल के रिस्पेशन पर बैठा था, उसी वक्त मोटरसाइकिल से आए एक आदमी ने उस पर हमला कर दिया.  

सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि एक शख्स कुल्हाड़ी लिए हुए होटल के रिसेप्शन की ओर बढ़ रहा है और उसके बाद कुल्हाड़ी से मार-मारकर हत्या कर देता है. हत्या के बाद वह मौके से फरार हो गया. पुलिस ने कहा, "आरोपी शख्स की तलाश की जा रही है."

पुलिस हत्या के पीछे की वजह पता करने में जुटी है. लॉज में मौजूद एक होटल कर्मचारी ने शव देखा और पुलिस को फोन किया.

Topics mentioned in this article