यूपी के कासगंज में नाबालिग से गैंगरेप, पुलिस की गिरफ्त में 5 आरोपी; 3 फरार

कासगंज थाना पुलिस ने वीएनएस की धाराओं 70(2), 308(5), 126(2), 351(3), 303(2) और पोक्सो एक्ट के तहत बीती रात मुकदमा दर्ज किया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

कासगंज कोतवाली नगर क्षेत्र में हजारा नहर के किनारे एक 17 साल की नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप की घटना सामने आई है. कासगंज के अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती ने बताया कि ये 10 अप्रैल की दोपहर लगभग 2.30 बजे की घटना है, इस बारे में पीड़िता के परिजनों ने कल सूचना दी. तब पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार कर लिया है. तीन आरोपी फिलहाल फरार है.

लड़की से गैंगरेप, मंगतेर से मारपीट कर लूटे रुपये

कासगंज थाना पुलिस ने वीएनएस की धाराओं 70(2), 308(5), 126(2), 351(3), 303(2) और पोक्सो एक्ट के तहत बीती रात मुकदमा दर्ज किया. पीड़ित लड़की 3 दिन पहले यानि 10 अप्रैल को अपने मंगेतर के साथ झाल के पुल पर हाजरा नहर के किनारे घूमने गयी थी, तभी दिन के 2.30 बजे के लगभग कई युवकों ने युवती को जबरन खींच कर सुनसान जगह पर ले गए. जहां युवती से गैंगरेप किया और उसके मंगेतर के साथ मारपीट कर रुपये लूट लिए.

आरोपी के मोबाइल से मिले लड़की के वीडियो

कासगंज पुलिस ने युवती का मेडीकल परीक्षण कराया है. पहले तो युवती और उसके मंगेतर इस घटना को छुपाते रहे पर लड़की की तबीयत बिगड़ने पर कल उसने अपने परिजनों को जानकारी दी. उसके बाद परिजनों ने कासगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई. सूत्रों के मुताविक पकडे गए एक आरोपी के मोबाइल से पुलिस को आरोपियों द्वारा युवती के कपडे उतरवाते हुये अश्लील वीडियो भी मिले हैं.

Advertisement

फरार आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

कासगंज की पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा ने बताया कि एक युवती जो अपने मंगेतर के साथ नहर के किनारे बैठी थी, कुछ लोगों ने उन्हें अकेला पाकर युवती के साथ बलात्कार किया एवं उसके मंगेतर से कुछ रुपये छीन लिए. कोतवाली नगर कासगंज में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है, अभी तक 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इस प्रकरण में अभी भी कई टीमें रवाना हैं. कासगंज पुलिस के द्वारा कठोरतम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension: धर्मशाला से जालंधर होते हुए दिल्ली पहुंचे IPL के खिलाड़ी | BREAKING NEWS
Topics mentioned in this article