'पत्नी के साथ अफेयर' के शक में शख्स ने दोस्त का गला काटकर पिया उसका खून : पुलिस

पुलिस ने बताया कि विजय को शक था कि उसके दोस्त मारेश का उसकी पत्नी के साथ अवैध संबंध है.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
विजय के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है.

कर्नाटक के एक व्यक्ति को कथित तौर पर अपने दोस्त का गला काटने और उसका खून पीने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. दरअसल उसे ये शक था कि दोस्त का उसकी अपनी पत्नी के साथ संबंध है. गनीमत ये रही कि घायल शख्स बच गया और फिलहाल वो इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती है. कर्नाटक के चिक्काबल्लापुर से सामने आई इस भयावह घटना को एक गवाह ने कैमरे में कैद कर लिया है.

पुलिस ने इस मामले की जानकारी देते हुए बताया कि विजय को शक था कि उसके दोस्त मारेश का उसकी पत्नी के साथ अवैध संबंध है. उसने मारेश को उससे मिलने के लिए कहा और इस बीच उनकी बहस बढ़ गई. गुस्से में आकर विजय ने कथित तौर पर धारदार हथियार से महेश का गला काट दिया. एक गवाह द्वारा लिए गए मोबाइल फोन वीडियो में, विजय अपने दोस्त को पकड़कर उसका खून पीते हुए दिखाई दे रहा है.

विजय मारेश से पूछताछ करता दिख रहा है है. वह नीचे झुककर मारेश के गले से बह रहे खून को भी पीता दिखाई दिया. वो घायल शख्स को मुक्का मारते और थप्पड़ मारते भी नजर आया. रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद विजय को गिरफ्तार कर लिया गया. अधिकारियों ने बताया कि केंचरलाहल्ली पुलिस स्टेशन में विजय के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है, जबकि मारेश का इलाज चल रहा है.

Advertisement

ये भी पढ़ें : महाराष्ट्र में बीफ की तस्करी के शक में मुस्लिम व्यक्ति की भीड़ ने की हत्या : पुलिस

Advertisement

ये भी पढ़ें : ओडिशा के गंजम जिले में हुई बस दुर्घटना में 10 की मौत, कई घायल

Advertisement
Featured Video Of The Day
Kunal Kamra Controversy: अब भी पेश नहीं हुए कुणाल कामरा, तो सीधा होंगे गिरफ्तार? | Eknath Shinde