कराड: महिला डॉक्टर्स अश्लील वीडियो मामले में एक्शन, पुलिस ने 2 को दबोचा

वीडियो के स्रोत का पता लगाने के लिए आईपी एड्रेस ट्रेस किया गया, जो पंजाब का निकला. इसके आधार पर पंजाब पुलिस ने विकास शर्मा को हिरासत में लिया. सख्त पूछताछ में विकास ने अपने दोस्त राजू शिंदे का नाम उजागर किया, जो कराड का रहने वाला है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
मुंबई:

महाराष्ट्र के कराड में दो प्रसिद्ध महिला डॉक्टरों के अश्लील वीडियो व्हाट्सएप ग्रुप में वायरल होने का सनसनीखेज मामला सामने था. अब इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों, कराड के राजू शिंदे और पंजाब के विकास शर्मा को हिरासत में लिया है. हैरानी की बात यह है कि दोनों आरोपी कैंसर से पीड़ित हैं. एक महिला डॉक्टर को इसकी जानकारी मिलने पर उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज की. सहकर्मियों के साथ उनके अश्लील वीडियो देखकर उन्हें गहरा सदमा लगा. प्रारंभिक जांच में पता चला कि ये वीडियो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से बनाए गए थे.

पुलिस जांच और डिजिटल साक्ष्य

महिला डॉक्टर की शिकायत के बाद पुलिस ने व्हाट्सएप ग्रुप में वायरल वीडियो के आधार पर डिजिटल साक्ष्य जुटाए. वीडियो के स्रोत का पता लगाने के लिए आईपी एड्रेस ट्रेस किया गया, जो पंजाब का निकला. इसके आधार पर पंजाब पुलिस ने विकास शर्मा को हिरासत में लिया. सख्त पूछताछ में विकास ने अपने दोस्त राजू शिंदे का नाम उजागर किया, जो कराड का रहने वाला है.

पुलिस ने राजू शिंदे को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें वह इस मामले का मुख्य आरोपी निकला. जांच में पता चला कि विकास और राजू की मुलाकात कश्मीर में नेचुरोपैथी का कोर्स करते समय हुई थी. दोनों कैंसर पीड़ित हैं और आपस में गहरे दोस्त हैं.

अपराध के पीछे का मकसद

पुलिस अधीक्षक तुषार दोषी ने NDTV मराठी को बताया कि राजू शिंदे ने कराड में एक नेचुरोपैथी सेंटर शुरू किया था. इस सेंटर की जांच में अनियमितताएं मिली, जिसके कारण उसका लाइसेंस रद्द कर दिया गया. राजू का आरोप था कि इस कार्रवाई के लिए दोनों महिला डॉक्टर और उनके सहकर्मी जिम्मेदार थे. पुलिस को संदेह है कि बदला लेने के इरादे से राजू ने AI की मदद से अश्लील वीडियो बनाए और उन्हें व्हाट्सएप ग्रुप में वायरल किया.

पुलिस की कार्रवाई और आगे की जांच

पुलिस ने डिजिटल साक्ष्यों के आधार पर दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया और मामले की गहराई से जांच शुरू की. पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि राजू शिंदे ने यह अपराध क्यों और कैसे अंजाम दिया. साथ ही, AI तकनीक के दुरुपयोग और वीडियो के निर्माण की प्रक्रिया की भी जांच की जा रही है.

Featured Video Of The Day
Saiyaara Film पर MNS ने किया विवाद तो समर्थन में आए Nitesh Rane, Marathi Actress ने भी किया सपोर्ट