कल्याण ज्वैलर्स के बहादुर कर्मचारियों ने नाकाम की 18 लाख की लूट, CCTV फुटेज आई सामने

पटना में 18 लाख रुपए से ज्‍यादा की राशि बैंक में जमा कराने जा रहे कल्‍याण ज्‍वैलर्स के दो कर्मचारियों से एक बदमाश ने बैग छीनने की कोशिश. हालांकि दोनों कर्मचारियों ने बदमाश के गोली चलाने के बावजूद हार नहीं मानी और यह राशि लुटने से बचा ली.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • पटना में 18.5 लाख रुपए लेकर जा रहे दो कर्मचारी लूट की कोशिश करने वाले एक बदमाश से भिड़ गए.
  • घटना के दौरान बदमाशों ने रुपयों से भरा बैग छीनने का प्रयास किया और एक गोली भी चलाई, जो दीवार में लगी.
  • हालांकि कर्मचारियों ने साहस दिखाते हुए बदमाश से पिस्टल छीन ली और बदमाश हेलमेट छोड़कर फरार हो गया.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
पटना :

बिहार की राजधानी पटना में लूट की कोशिश और फिर कर्मचारियों की बहादुरी से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है. जहां पर कुछ कर्मचारियों ने अपनी जान पर खेलकर 18 लाख से ज्‍यादा रुपए लुटने से बचा लिए. इस दौरान गोली भी चली लेकिन कर्मचारियों की हिम्‍मत को नहीं मार सके. इस घटना के सामने आए वीडियो में कल्‍याण ज्‍वैलर्स के दो कर्मचारी रुपयों से भरा बैग छीनने की कोशिश करते अपराधी से जूझते नजर आ रहे हैं. 

यह घटना पटना के बोरिंग रोड पर स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा की है, जहां पर कल्‍याण ज्‍वैलर्स के दो कर्मचारी बैंक खुलने के बाद 11 बजकर के 55 मिनट पर बैग में 18.5 लाख रुपए लेकर बैंक में जा रहे थे. 

... और बदमाश से भिड़ गए कर्मचारी

पुलिस ने बताया कि बैंक की सीढ़ियों पर ही एक बदमाश ने रुपयों से भरा बैग छीनने की कोशिश की. हालांकि इस दौरान दोनों कर्मचारियों ने हिम्‍मत बनाए रखी और किसी भी तरह के डर को खुद पर हावी नहीं होने दिया. दोनों कर्मचारी बदमाश से भिड़ गए.  

अपराधी और कर्मचारियों के बीच छीना झपटी के दौरान एक राउंड गोली भी चली. हालांकि गोली दीवार में जाकर लगी. बावजूद इसके कर्मचारियों ने हिम्मत नहीं हारी और अपराधी की पिस्टल छीन ली. यह देखकर के अपराधी अपना हेलमेट छोड़कर फरार हो गया.

पुलिस ने पिस्‍तौल को कब्‍जे में लिया

घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने मौके से वारदात में इस्‍तेमाल पिस्‍तौल को अपने कब्‍जे में ले लिया है और आरोपी की तलाश की जा रही है.  

Advertisement

पटना के सबसे पॉश इलाके में स्थित बोरिंग रोड पर घटी इस घटना ने बिहार में अपराधियों के बुलंद हौसले को बयां किया है.  

Featured Video Of The Day
12 राज्यों में SIR की कसरत, 65-70% वोटर को कागज नहीं दिखाना होगा | Sumit Awasthi | Khabron Ki Khabar
Topics mentioned in this article