झारखंड में युवती के साथ हैवानियत, दुष्‍कर्म और हत्‍या के बाद जलाने की कोशिश, नग्‍न शव बरामद

झारखंड के कर्रा थाना पुलिस को मुरहू पार टांड़ खेत में बने कुंबा (एक तरह की झोंपड़ी) में एक युवती का चेहरा जला और नग्‍न शव मिलने की सूचना मिली.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
रांची:

झारखंड की राजधानी रांची से सटे खूंटी के कर्रा इलाके में एक अज्ञात युवती के साथ दुष्‍कर्म के बाद उसकी गला रेतकर हत्‍या कर दी गई. दिल दहला देने वाली इस वारदात में क्रूरता की हदें पार कर दी गई. हत्‍या के बाद शव को जलाने का भी प्रयास किया गया. एक खेत से युवती का अधजला शव नग्‍न अवस्‍था में बरामद किया गया है. आरोपियों ने हत्‍या के बाद न सिर्फ उसका चेहरा बल्कि प्राइवेट पार्ट को भी जलाने का प्रयास किया. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और युवती की पहचान की भी कोशिश की जा रही है. 

यह घटना कर्रा थाना क्षेत्र के लोधमा पंचयात के मुरहू पार टांड़ की है. घटना की सूचना पर एसपी अमन कुमार और डीएसपी क्रिस्टोफर केरकेट्टा मौके पर पहुंचे. डॉग स्क्वायड की टीम और एसएफएल की टीम भी जांच में जुटी है.

किसान ने सबसे पहले देखा शव

पुलिस के मुताबिक, कर्रा थाना पुलिस को मुरहू पार टांड़ खेत में बने कुंबा (एक तरह की झोंपड़ी) में एक युवती का चेहरा जला और नग्‍न शव मिलने की सूचना मिली. मुरहू निवासी किसान निभाई महतो जब खेत पहुंचे तो उन्हें कुंबे में कुछ जलने की बदबू आई. उन्‍होंने अंदर जाकर के देखा तो एक महिला की लाश पड़ी थी. वह दौड़ते हुए गांव पहुंचे और लोगों को इसकी जानकारी दी. सूचना के बाद बाद मौके पर पहुंची कर्रा पुलिस ने बताया कि घटनास्थल देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि हत्यारों ने कुंबा में ले जाकर युवती के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया और फिर बेरहमी से गला रेतकर उसकी हत्‍या कर दी. 

युवती के प्राइवेट पार्ट को भी जलाया 

पुलिस के मुताबिक, आरोपियों ने सबूत मिटाने के लिए युवती का चेहरा जला दिया गया होगा. प्रारंभिक जांच के अनुसार, महिला के चेहरे के अलावा महिला के प्राइवेट पार्ट को भी जलाया गया है और उसके शरीर पर एक भी कपड़ा नहीं था. मौके पर पहुंचे एसपी अमन कुमार ने बताया कि हत्याकांड मामले को लेकर डीएसपी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया है, जल्‍द ही हत्‍याकांड का खुलासा किया जाएगा. 

अंदर का मंजर देखकर घबरा गए महतो

किसान निभाई महतो ने बताया कि रोज की तरह आज सुबह भी वो खेत में आया और जैसे ही कुंबा के अंदर गया तो कुछ जलने की बदबू आने लगी. उन्‍होंने गौर से देखा तो उन्‍हें एक युवती का शव नजर आया और खून के छींटे बिखरे हुए थे . अंदर का मंजर देखकर महतो घबरा गए और घटना की जानकारी पहले ग्रामीणों को और फिर पुलिस को दी गई. 

जल्‍द ही मामले का खुलासा करेंगे: पुलिस

खूंटी एसपी अमन कुमार ने खुद घटनास्थल पहुंचकर घटनास्थल का मुआयना किया. उन्‍होंने बताया कि युवती का शव बरामद हुआ है, जिसकी हत्या की गई है और शव को जलाने का प्रयास किया गया है. युवती के शरीर पर कोई कपड़ा नहीं है, इसके कारण दुष्‍कर्म की आशंका है. एफएसएल, डॉग स्‍क्‍वाड, पोस्टमार्टम रिपोर्ट और कॉल डंप की मदद से पुलिस मामले के अनुसंधान में जुटी है. उन्‍होंने कहा कि जल्‍द ही मामले का खुलासा किया जाएगा. 

Advertisement

8 अप्रैल को भी मिला था महिला का जला शव

गौरतलब है कि आठ अप्रैल को तोरपा के कुल्डा जंगल से पुलिस एक अज्ञात महिला का जला हुआ शव बरामद किया था. सूचना पर तोरपा पुलिस कुल्डा जंगल पहुंची थी और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. तोरपा के कुल्डा जंगल मे मिले महिला के शव की शिनाख्त तोरपा पुलिस नहीं कर पाई है. 
 

Featured Video Of The Day
Bihar Election Latest News: “Tejashwi has failed! Tej Pratap said, he set his house on fire for the chair!”
Topics mentioned in this article