यौन उत्पीड़न की शिकायत के बाद जामिया मिल्लिया इस्लामिया का सहायक प्राध्यापक निलंबित

विश्वविद्यालय की अधिसूचना में कहा गया है कि प्रबंधन अध्ययन विभाग के सहायक प्राध्यापक एस वीरमणि के खिलाफ कथित 'कदाचार' को लेकर आंतरिक शिकायत समिति जांच कर रही है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नई दिल्ली:

जामिया मिल्लिया इस्लामिया (जेएमआई) ने एक छात्रा का यौन उत्पीड़न करने के आरोप में एक सहायक प्राध्यापक को निलंबित कर दिया है. विश्वविद्यालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी.

जामिया के कुलसचिव नाज़िम हुसैन जाफरी की ओर से मंगलवार को जारी अधिसूचना के मुताबिक, विश्वविद्यालय ने सहायक प्राध्यापक को जांच पूरी होने तक सक्षम प्राधिकारी की अनुमति के बगैर परिसर नहीं छोड़ने को कहा है.

विश्वविद्यालय की अधिसूचना में कहा गया है कि प्रबंधन अध्ययन विभाग के सहायक प्राध्यापक एस वीरमणि के खिलाफ कथित 'कदाचार' को लेकर आंतरिक शिकायत समिति जांच कर रही है.

इसमें कहा गया है, “प्रोफेसर ने कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न किया है जो गंभीर कदाचार है.” अधिसूचना में यह भी कहा गया है कि उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. छात्रा की शिकायत के आधार पर कार्रवाई की गई है.

पीटीआई-भाषा के पास उपलब्ध अधिसूचना में कहा गया है, “ निलंबन अवधि के दौरान, वह सक्षम प्राधिकारी की अनुमति के बिना बाहर नहीं जाएंगे.”

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Bihar: Purnia में झोलाछाप डॉक्टर ने महिला से की रेप की कोशिश, विरोध करने पर किया हमला
Topics mentioned in this article