- जयपुर में दंपति ने अपने फ्लैट में कथित तौर पर आत्महत्या कर ली.
- धर्मेंद्र चौधरी का शव फंदे से लटका मिला, पत्नी सुमन बिस्तर पर पड़ी मिली.
- दंपत्ति के सुसाइड से पहले का आखिरी सीसीटीवी फुटेज आया सामने.
- पड़ोसियों के अनुसार, दंपति की आर्थिक स्थिति ठीक थी और उन्होंने फ्लैट भी खरीदा था
राजस्थान के जयपुर में दंपति ने अपने फ्लैट में कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. ये मामला शुक्रवार को उस समय सामने आया, जब उन्होंने फोन नहीं उठाया. मुहाना थाना प्रभारी गुरभूपेंद्र सिंह ने बताया कि शुक्रवार को धर्मेंद्र चौधरी (45) और उनकी पत्नी सुमन (41) अपने फ्लैट में मृत पाए गए. उन्होंने बताया कि धर्मेंद्र का शव फंदे से लटका हुआ था और सुमन का शव बिस्तर पर पड़ा था. लेकिन इस सुसाइड मामले में एक सवाल सबको परेशान कर रहा है.
आखिर किस सवाल का खोजा जा रहा जवाब
पुलिस समेत हर कोई इस बात का जवाब ढूंढ रहा है कि आखिर खुश नजर आने वाले इस दंपत्ति ने आत्महत्या क्यों की. धर्मेंद्र चौधरी और उनकी पत्नी शुक्रवार शाम को अपने फ्लैट में मृत पाए गए. धर्मेंद्र बैंक में सेल्स मैनेजर के पद परे थे. दरअसल वो एक दिन बैंक नहीं गए और ना ही उन्होंने किसी का फोन उठाया. तब एक दोस्त ने परिवार के एक सदस्य को फ्लैट पर भेजा. जब उन्होंने फ्लैट का दरवाजा खोला तो पति फंदे से लटका हुआ था, जबकि पत्नी फर्श पर पड़ी थी.
सीसीटीवी फुटेज में क्या दिखा
अब पुलिस को फ्लैट की पार्किंग की सीसीटीवी फुटेज मिली है, जहां दंपति रहते थे, जिसमें दोनों को बहस करते हुए देखा जा सकता है. यह फुटेज आत्महत्या से एक दिन पहले गुरुवार दोपहर की है, सुमन को अपने पति को गाड़ी चलाने से रोकने की कोशिश करते हुए देखा जा सकता है, कुछ बहस के बाद, वे कार रुकते हैं और बात करना शुरू करते हैं. सुमन अपने पति के कंधे पर सिर टिकाती है और दोनों बात करते रहते हैं और फिर वे चले जाते हैं.
सीसीटीवी के आखिरी फुटेज में क्या दिखा
उसी दिन का एक और वीडियो लेकिन बाद में शाम को सुमन और धर्मेंद्र एक साथ अपार्टमेंट में प्रवेश करते हुए दिखाई देते हैं, सुमन एक बैग लेकर जा रही है. यह आखिरी बार है जब दोनों को जीवित देखा गया है. मुहाना थाने के थाना प्रभारी गुर भूपेंद्र ने कहा कि यह फांसी का मामला लगता है, अगर हत्या का संदेह है तो हम उस एंगल से भी जांच करेंगे. शुक्रवार सुबह धर्मेंद्र के घर पर कॉल की गई फोन का कोई जवाब नहीं मिला.
पड़ोसियों ने क्या कुछ बताया
पड़ोसियों का कहना है कि दंपत्ति ने हाल ही में एक फ्लैट खरीदा था, माना जाता है कि उनकी आर्थिक स्थिति स्थिर है. धर्मेंद्र की पत्नी गृहिणी थीं और दंपत्ति की 11 और 8 साल की दो बेटियां हैं जो इस समय अपने दादा-दादी के साथ गर्मियों की छुट्टियों में भरतपुर में हैं. पुलिस सूत्रों का कहना है कि शव पर मौजूद निशानों से ऐसा लगता है कि दोनों ने आत्महत्या की है। फ्लैट में जबरन घुसने का कोई निशान नहीं है और न ही कुछ चोरी हुआ है. दंपत्ति के फोन भी एफएसएल के लिए भेजे गए हैं, क्योंकि इससे मौत के कारणों का पता चल सकता है.
शरीर पर चोट के निशान दे रहे क्या इशारा
सुमन के पिता अजय सिंह ने बताया कि सुमन के शरीर पर चोट के निशान हैं, इसलिए उन्हें हत्या के एंगल से भी जांच करनी चाहिए क्योंकि एक व्यक्ति फांसी पर लटका हुआ पाया गया और दूसरा जमीन पर पड़ा था. परिवार में कोई वैवाहिक कलह नहीं थी. पुलिस ने बताया कि सुमन की गर्दन पर निशान भी थे, जिससे संकेत मिलता है कि उसने भी फंदा लगाया होगा. पुलिस के मुताबिक, दंपति के बीच बृहस्पतिवार रात कथित तौर पर झगड़ा हुआ था. अधिकारी ने बताया कि ऐसा प्रतीत होता है कि रात के समय सुमन ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. ऐसा लगता है कि पति ने पत्नी को फंदे से लटका देख उसे नीचे उतारा होगा और बाद में पति ने भी फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना के समय दंपति की दो बेटियां गांव में थीं. पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.