बेंगलुरु में एक शख्स ने पूर्व पत्नी के प्रेमी के एयरपोर्ट से बाहर आने का इंतजार किया और फिर कर दी हत्या

सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें पीड़ित खून से लथपथ फर्श पर पड़ा हुआ दिखाई दे रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पुलिस ने एयरपोर्ट कर्मचारी की हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
नई दिल्ली:

बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बुधवार को जघन्य हत्या की वारजात हुई. एक व्यक्ति ने एक धारदार बड़े चाकूनुमा हथियार से एक एयरपोर्ट कर्मचारी का गला रेत दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. आरोपी ने कथित तौर पर अपनी पूर्व पत्नी के साथ संबंध के संदेह के कारण कर्मचारी की हत्या कर दी. सोशल मीडिया पर वायरल हुई एक तस्वीर में जमीन पर पड़ा खून से लथपथ शव दिखाई दे रहा है. 

कर्मचारी के साथ महिला के कथित अवैध संबंधों के कारण सन 2022 में आरोपी और उसकी पत्नी अलग हो गए थे. उस कर्मचारी की आज हत्या कर दी गई. वह एयरपोर्ट पर ट्रॉली ऑपरेटर के रूप में काम करता था. आरोपी ने पहले भी उसे मारने की कई कोशिशें की थीं.

रिपोर्टों के मुताबिक, आरोपी ने हत्या करने के लिए हथियार को एक बैग में छिपाकर बस से एयरपोर्ट पहुंचा था. एयरपोर्ट पहुंचने के बाद उसने ट्रॉली ऑपरेटर के बाहर आने का इंतजार किया. जैसे ही कर्मचारी आया उसने चाकू से उसका गला काट दिया.

आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने बताया कि वह मामले की जांच कर रही है.

Featured Video Of The Day
Rohini Acharya Controversy: रोहिणी के साथ बदसलूकी पर Tej Pratap Yadav ने क्या कहा? | Bihar Election