मुजफ्फरपुर (बिहार):
मुजफ्फरपुर में शुक्रवार को एक पति ने अपनी पत्नी की पीट-पीटकर हत्या कर दी. पति डंडे से उसे तक तक मारता रहा जब तक की उसकी मौत नहीं हो गई. दिल दहला देने वाली ये घटना मोतीपुर थाना इलाके के झींगहा गांव की है.
मृतका की पहचान कलीमुल्लाह आलम की 35 साल की पत्नी मेहरुन्निसा के रूप में हुई है.
हैरानी की बात है कि हैवान पति अपनी पत्नी को दो बच्चों के सामने बर्बरता से पीटता रहा. वहीं आसपास के लोग बचाने के बजाय उसका वीडियो बनाते रहे.
बताया जाता है कि 10 साल पहले जेल में मेहरुन्निसा के पहले पति की मौत हो गई थी, इसके बाद उसने अपने देवर कलीमुल्लाह से निकाह कर लिया था.
इधर घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी पति घर छोड़कर फरार है. पुलिस उसकी तलाश में छापेमारी कर रही है.
ये भी पढ़ें: बेगूसराय में बार बालाओं संग तमंचे पर डिस्को, वीडियो वायरल होने पर हरकत में आयी पुलिस
(मणि भूषण शर्मा की रिपोर्ट...)
Featured Video Of The Day
Rajasthan News: 52 ट्रकों में भरकर मध्य प्रदेश जा रहे गोवंश को बॉर्डर पर रोका