उत्तर प्रदेश के हापुड़ में हिस्ट्रीशीटर की कोर्ट के पास गोली मारकर हत्या : पुलिस

मारे गए अपराधी लखन उर्फ यशपाल को हापुड़ के धौलाना पुलिस स्टेशन में उसके खिलाफ दर्ज एक मामले के सिलसिले में हरियाणा की फरीदाबाद जेल से लाया गया था

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रतीकात्मक फोटो.
हापुड़:

यूपी (UP) के हापुड़ (Hapur) में जिला एवं सत्र न्‍यायालय (District and Sessions Court) परिसर से थोड़ी दूरी पर मंगलवार को हरियाणा के एक आपराधिक इतिहास वाले हिस्ट्रीशीटर की गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस के क्षेत्राधिकारी (CO) शहर एसएन वैभव पांडेय ने पीटीआई को बताया कि ''जिला सत्र न्‍यायालय के गेट के बाहर 25 से 30 मीटर की दूरी पर गोलीबारी हुई, जिसमें लखन उर्फ यशपाल (35) की गोली लगने से मौत हो गई.''

उन्होंने बताया कि लखन हरियाणा का हिस्ट्रीशीटर है और उसके खिलाफ गंभीर अपराध दर्ज हैं. उनके अनुसार वह हापुड़ के धौलाना थाना क्षेत्र में दर्ज एक आपराधिक मामले की सुनवाई में पेशी पर यहां आया था.

वैभव पांडेय ने कहा कि लखन को फरीदाबाद जेल से पेशी पर लाया गया था, जहां वह आपराधिक मामले में बंद था. उन्होंने दावा किया कि सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है और जल्द ही शूटरों की पहचान कर ली जाएगी.

कैमरे में कैद, दक्षिण दिल्ली में युवक की चाकू से गोदकर हत्या

Featured Video Of The Day
Pakistani Army से Training कैसे Bangladesh को पड़ेगी भारी? भारत की कैसी है तैयारी? | Khabron Ki Khabar