दिल्ली के सागर धनकड़ हत्याकांड में एक और आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने 50 हज़ार के इनामी पहलवान सुशील कुमार के करीबी सुजीत ग्रेवाल को पकड़ लिया, भिवानी के बामला गांव से गिरफ्तार किया गया

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
आरोपी सुजीत ग्रेवाल.
नई दिल्ली:

दिल्ली के सागर धनकड़ हत्याकांड में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने 50 हज़ार के इनामी सुजीत ग्रेवाल को पकड़ लिया है. सुजीत पहलवान सुशील कुमार का करीबी है. सुजीत को उसके गांव बामला, भिवानी से गिरफ्तार किया गया. सुजीत भी रेसलर है. उसने 2007 में पहलवानी शुरू की थी.

सुजीत 2012 में छत्रसाल स्टेडियम आ गया और सुशील कुमार की देखरेख में पहलवानी करने लगा. उसने 65 किलो कैटेगरी में दिल्ली की तरफ से खेलकर 2018 में गोल्ड मेडल जीता था. उसने भारत की तरफ से अंतरराष्ट्रीय रेसलिंग चैंपियनशिप में 2012, 2014 और 2018 में हिस्सा लिया था. साल 2020 में उसने नेशनल रेसलिंग चैंपियनशिप में हिस्सा लिया.

स्पेशल सेल के डीसीपी संजीव यादव के मुताबिक सागर धनकड़ और उसके साथियों की पिटाई में सुजीत ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया. इस मामले में पांच और आरोपी प्रवीण डब्बास, प्रवीण,जोगिंदर, राहुल ढांडा और अनिल धीमान की तलाश जारी है.

Featured Video Of The Day
Delhi Elections Dates BREAKING NEWS: आज चुनाव का ऐलान, चुनाव आयोग करीब 2 बजे करेगा प्रेस कॉन्फ्रेंस