अपराधियों पर अब हरियाणा में शिकंजा कसना शुरू, चलाए जा रहे हैं बुलडोजर

प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि प्रदेश सरकार ने अब आपराधिक व्यक्तियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 9 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर.
गुरुग्राम:

उत्तर प्रदेश तथा मध्यप्रदेश के बाद अब हरियाणा ने भी अपराधियों की अवैध संपत्तियों पर बुलडोजर चलाना शुरू कर दिया है. आज यहां प्राप्त जानकारी के अनुसार आपराधिक किस्म के लोगों के काली कमाई और अवैध संपत्तियों पर बुलडोजर चलना शुरू हो गया है. गुरुग्राम में भी एक ऐसे ही गैंगस्टर की संपत्तियों पर आज बुलडोजर चला बताया जाता है. सूबे सिंह गुर्जर एक गैंगस्टर है जो बाढ़ गुर्जर गांव का निवासी है. इस पर 42 आपराधिक मामले जिनमें हत्या का प्रयास, डकैती, लूटपाट, किडनैपिंग, आर्म एक्ट जैसे मुकदमे मेवात, रेवाड़ी, पलवल और दिल्ली में विचाराधीन हैं.

फिलहाल सूबे सिंह गुर्जर भोंडसी की जेल में बंद है और सरकार ऐसे अपराधियों की संपत्ति जो उन्होंने जनता से अवैध वसूली करके बनाई गयी है, उस पर बुलडोजर चला दिया है.

गैंगस्टर की बिल्डिंग पर भारी पुलिस बल के तहत बुलडोजर चला और देखते ही देखते उसकी आलीशान कोठियों को ध्वस्त कर दिया गया. प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि प्रदेश सरकार ने अब आपराधिक व्यक्तियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. ऐसे ही अपराधियों की संपत्तियों को कुर्क किया जाएगा.

Advertisement
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Mukhtar Ansari की पत्नी अफशां टॉप क्रिमिनल घोषित, पुलिस ने रखा 50 हजार का इनाम | UP News
Topics mentioned in this article