हरिद्वार चंडी देवी के महंत रोहित गिरी गिरफ्तार, महिला से छेड़छाड़ का आरोप, पंजाब पुलिस ले गई साथ

Haridwar News: हरिद्वार के प्रसिद्ध चंडी देवी मंदिर के महंत रोहित गिरी को पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बुधवार को पंजाब पुलिस ने उन्हें छेड़खानी के आरोप में गिरफ्तार किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
चंडी देवी मंदिर के महंत रोहित गिरी (फाइल फोटो)

Haridwar News: हरिद्वार के प्रसिद्ध चंडी देवी मंदिर के महंत रोहित गिरी को पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मिली जानकारी के अनुसार  महंत रोहित गिरी पर पंजाब के लुधियाना में किसी महिला ने छेड़खानी का मुकदमा दर्ज कराया था. इसके बाद आज पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने के लिए हरिद्वार पहुंची और उन्हें गिरफ्तार कर लुधियाना ले गई है. बताया गया कि महंत पर पंजाब पुलिस ने गैर जमानती वारंट जारी किया है. 

बुधवार को स्थानीय पुलिस को विश्वास में लेते हुए महंत रोहित गिरी को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गयी. महंत की गिरफ्तारी से हरिद्वार के धार्मिक,सामाजिक व राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई.

गैर जमानती वारंट लेकर आई थी पंजाब पुलिस

जानकारी देते हुए हरिद्वार एसपी सिटी पंकज गैरोला ने बताया कि पंजाब पुलिस की एक टीम गैर जमानती वारंट लेकर आई थी और महंत रोहित गिरी को गिरफ्तार कर ले गई है. हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि महंत को किस मामले में गिरफ्तार किया गया है. 

एसपी ने इतना जरूर बताया कि पंजाब पुलिस गैर जमानती वारंट लेकर आई थी, जिसमें हमने सहयोग किया. साथ ही महंत रोहित गिरी ने भी पंजाब पुलिस का सहयोग करते हुए अपनी गिरफ्तारी दी.

जानिए कौन हैं महंत रोहित गिरी 

रोहित गिरी मां चंडी देवी मंदिर परमार्थ ट्रस्ट के अध्यक्ष हैं. उनकी देखरेख में ही चंडी देवी मंदिर में पूजा-अर्चना होती है. मालूम हो कि हरिद्वार में दो विशाल पर्वतों पर मां भगवती के दो सिद्ध मंदिर स्थित है. इनमें से एक मनसा देवी मंदिर शिवालिक पर्वत पर है, जिसकी देखरेख मां मनसा देवी का ट्रस्ट करता है.

हरिद्वार में नील पर्वत पर स्थित है चंडी देवी मंदिर

मनसा देवी ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री महंत रवींद्र पुरी हैं, जो निरंजनी अखाड़े से आते हैं. वहीं हरिद्वार में भगवती का दूसरा सिद्ध मंदिर नील पर्वत पर स्थित मां चंडी देवी मंदिर है. मां चंडी देवी यानि असुरों का संहार करने वाली. इस मंदिर समिति के अध्यक्ष रोहित गिरी हैं. जिन्हें पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Amit Shah ने सदन में Vande Mataram के मुद्दे पर Congress को घेरा | Parliament Winter Session