CBI और ED का डर दिखा BJP नेता से ऐंठे लाखों रुपये, अब पुलिस ने दबोचा, चौंकाने वाले हैं कारनामे

पुलिस के अनुसार ठग यशपाल अरोड़ा पहले ही बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता यशपाल बत्रा से 10 लाख रुपए की रकम ले चुका है. ठगी के लिए उसने एक गिरोह बना रखा था.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
(प्रतीकात्मक तस्वीर
गुरुग्राम:

ईडी और सीबीआई का डर दिखाकर नेताओं, बिल्डरों और आम लोगों से ठगी करने वाले शख्स को गुरुग्राम पुलिस ने गिरफ्तार किया है. शख्स लोगों को फर्जी समन और नोटिस भेज कर पैसों की मांग करता था और बड़ी चालाकी से उसने पैसे ऐंठ लेता था. गिरफ्तार शख्स की पहचान यशपाल अरोड़ा के रूप में की गई है. उसके साथ उसके बेटे राहुल अरोड़ा व जितेंद्र मुंजाल को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. 

दो लाख रुपये लेते किया गिरफ्तार

मिली जानकारी अनुसार पुलिस ने ठग को दो लाख रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है. बता दें कि उक्त ठग बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता यशपाल बत्रा को ईडी का फर्जी समन भेजकर करोड़ों रुपए की डिमांड कर रहा था. उसने ईडी के डिप्टी डायरेक्टर एके सिंह के नाम पर चार करोड़ रुपए की डिमांड की थी. साथ ही उनके नाम से फर्जी समन भी बीजेपी नेता को भेजा था. 

ठगी के लिए बना रखी थी गैंग

पुलिस के अनुसार ठग यशपाल अरोड़ा पहले ही बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता यशपाल बत्रा से 10 लाख रुपए की रकम ले चुका है. ठगी के लिए उसने एक गिरोह बना रखा था, जो गुरुग्राम शहर में निर्माणाधीन बिल्डिंगों की भी शिकायत कर पैसे वसूलने का काम करता था. गिरोह के सदस्य नगर निगम के अधिकारियों का डर दिखाकर लोगों से पैसे ऐंठते थे. कोर्ट का डर दिखा कर ठगी को अंजाम दिया जाता था. 

यह भी पढ़ें -

केंद्र ने पेरारिवलन की दया याचिका राष्ट्रपति को भेजने के राज्यपाल के फैसले का बचाव किया

दो करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी, उनकी पत्नी के पास है इतनी संपत्ति

Video: "BJP का घमंड तोड़ने के लिए वोट दें": अरविंद केजरीवाल ने राजकोट में बोला जमकर हमला

Topics mentioned in this article