- गुरुग्राम के सेक्टर 77 में रोहित शौकीन की गोली मारकर हत्या की गई
- गैंगस्टर सुनील सरधानिया ने सोशल मीडिया पर हत्या की जिम्मेदारी ली
- इसी गैंगस्टर का नाम सिंगर राहुल फाजिलपुरिया फायरिंग के में भी सामने आया था
गुरुग्राम के रोहित शौकीन नाम के शख्स की हत्या में नया मोड़ आ गया है. कल हुई इस हत्या की जिम्मेदारी गैंगस्टर सुनील सरधानिया ने ली है. सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में इस गैंगस्टर ने कहा कि हत्या की जिम्मेदारी हम लेते हैं. अगर सिंगर राहुल फाजिलपुरिया पैसे नहीं देगा तो इस लड़ाई में कई लोग मारे जाएंगे. इस वायरल सोशल मीडिया पोस्ट की जांच गुरुग्राम पुलिस कर रही है. इससे पहले राहुल फाजिलपुरिया पर फायरिंग की जिम्मेदारी भी सुनील सरधानिया ने सोशल मीडिया पोस्ट कर ली थी.
‘जोमैटो' और ‘ब्लिंकिट' की टी-शर्ट पहने हमलावरों ने ली जान
गुरुग्राम के सेक्टर 77 में खाद्य एवं किराना सामान पहुंचाने वाले व्यक्ति के वेश में आए अज्ञात हमलावरों ने एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी. यह घटना सोमवार रात एसपीआर रोड स्थित पाम हिल्स सोसाइटी के सामने हुई. पुलिस ने बताया कि पीड़ित की पहचान दिल्ली के कमरुद्दीन नगर निवासी रोहित शौकीन (40) के रूप में की गई है जो किसी काम से गुरुग्राम आया था. उसने बताया कि शौकीन सेक्टर 77 इलाके में उल्लावास बाजार के पास अपनी कार के बाहर खड़ा था तभी ‘जोमैटो' और ‘ब्लिंकिट' कंपनी की टी-शर्ट पहने हमलावरों ने उस पर गोलियां चला दीं और फरार हो गए.
इस मामले में पुलिस ने क्या कुछ बताया
पुलिस ने बताया कि हमलावरों ने एक दर्जन से अधिक गोलियां चलाईं, जिनमें से पांच-छह गोलियां शौकीन को लगीं और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. उन्होंने बताया कि खेड़की दौला थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है. मानेसर के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त वीरेंद्र सैनी ने कहा, ‘‘हत्या के पीछे का मकसद अभी पता नहीं चल पाया है। मामले की जांच की जा रही है और आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.'' पुलिस ने बताया कि मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है और आरोपियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं.