इंटरनेट की दुनिया में एक सुपर बाइकर्स ग्रुप के साथ मारपीट का वीडियो काफी वायरल था. इस वीडियो में दिखाई दे रहा था गुरुग्राम में द्वारका एक्सप्रेस पर डोले-शोले बना चौड़े होकर घूम रहे कुछ लोगों ने बाइकर्स ग्रुप के साथ न सिर्फ मारपीट की बल्कि उन्हें गंदी-गंदी गालियां भी दी. बात सिर्फ यही नहीं रूकी बल्कि अपनी दबंगई का रौब दिखाने के लिए दबंगों ने महंगी बाइक को बेसबॉल बैट से तोड़-तोड़कर चकनाचूर कर दिया. बाइकर्स ग्रुप लाख मिन्नते करता रहा पर फिर भी इन दबंगों ने एक न सुनी उलटे बाइकर्स के साथ मारपीट करते रहे जबकि बाइकर्स बार-बार उनसे गुहार लगा रहे थे. जैसे ही लोगों ने ये वीडियो देखा वैसे ही उनका पारा सातवें आसमान पर चढ़ गया और इस मामले में कार्रवाई की मांग हुई. अब जाकर इस मामले में पुलिस का एक्शन हुआ है. पुलिस का एक्शन होते ही उन दबंगों की हेकड़ी पलभर में निकल गई, जो खुद को तीस मार खां समझ रहे थे.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें चार आरोपी एक साथ बैठे हैं और उनकी सारी दबंगई हवा हो चुकी है. नौबत ये आन पड़ी कि चारों के चारों जो रोड को अपनी जागीर समझ रहे थे, उन्हें पलभर में अपनी औकात याद आ गई. चारों के चारों हाथ जोड़कर माफी मांगते हुए नजर आ रहे हैं.
क्या है पूरा मामला
दिल्ली से सटे गुरुग्राम में पुलिस ने द्वारका एक्सप्रेसवे पर बाइकर्स पर हमला करने वाले चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के अनुसार, इन लोगों ने न सिर्फ बाइकर्स को पीटा था बल्कि एक अच्छी-खासी महंगी स्पोर्ट्स बाइक को बेसबॉल बैट से तोड़ दिया था. यह घटना रविवार को हुई, इस मामले के चार आरोपी एक कार में थे. उनका बाइक सवारों के एक ग्रुप से किसी छोटी से बात को लेकर झगड़ा हो गया. बात इतनी बढ़ गई कि उन्होंने बाइकर्स को पीटना शुरू कर दिया. गुस्से में उन्होंने उनकी मोटरसाइकिलों को भी तोड़ डाला. एक बाइक को तो उन्होंने बुरी तरह से तोड़ दिया. दबंगों ने जो रोड पर बाइकर्स के साथ बदसलूकी भी की.
गुरुग्राम पुलिस ने किया ट्वीट
इस घटना के बारे में गुरुग्राम पुलिस ने भी सोशल मीडिया पोस्ट करके जानकारी दी. उन्होंने लिखा कि बाइक राइडर ग्रुप के साथ एक गाड़ी में सवार व्यक्तियों द्वारा मारपीट करने व उसकी बाईक तोड़ने के मामले में 04 आरोपी गुरूग्राम पुलिस किए काबू. इस मामले में हार्दिक शर्मा नाम के एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई थी. उनका कहना है कि हमलावर नशे में थे. हार्दिक चाहते हैं कि वे बाइक के नुकसान के भी भरपाई करें. उनके अनुसार, बाइक को 4 लाख से 5 लाख रुपये तक का नुकसान हुआ है.