गुरुग्राम में वेंटिलेटर पर मौजूद एयर होस्टेस का यौन उत्पीड़न करने वाला अरेस्ट, दबोचने के लिए 800 CCTV खंगाले

Sexual Harassment in Medanta Hospital: गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल में एयर होस्टेस से यौन उत्पीड़न करने वाला आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया है. गुरुग्राम पुलिस ने अस्पताल में काम करने वाले टेक्नीशियन को पकड़ा है. आरोपी बिहार के मुजफ्फरपुर जिले का रहने वाला है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

गुरुग्राम: मेदांता हॉस्पिटल के ICU में एयर होस्टेस का यौन उत्पीड़न करने वाला आरोपी पुलिस गिरफ्त में.

Gurugram Air Hostess Sexual Harassment Case: गुरुग्राम में मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती एयर होस्टेस से आईसीयू में यौन उत्पीड़न का मामला बीते दिनों सामने आया था. इस मामले में पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह मामला सामने आने के बाद अस्पताल में लगे 800 सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए.  साथ ही वहां काम करने वाले डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ सहित अन्य लोगों ने पूछताछ की गई. जिसके बाद आरोपी की पहचान की गई. आज उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. अब उससे पूछताछ की जा रही है. 

पुलिस ने बातया कि आरोपी की पहचान 25 वर्षीय दीपक निवासी मुजफ्फपुर, बिहार के रूप में हुई है. वह बीते 5 महीने से आरोपी मेदांता हॉस्पिटल में ICU में मशीन टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत था.

ICU में पीड़िता के साथ यौन उत्पीड़न

पीड़िता ने बताया कि जब वह ICU में वेंटिलेटर पर थी तब बेहोशी की हालत में उसके साथ यौन उत्पीड़न हुआ. 46 साल की पीड़िता ने गुरुग्राम के सदर थाने में पीड़िता ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि 6 अप्रैल को तबीयत खराब होने के चलते उसके पति ने उसे गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती करवाया था. जहां पर उसे वेंटिलेटर पर रखा गया. इसी दौरान उसे आभास हुआ की उसके साथ अश्लील हरकत की जा रही है.

Advertisement

पुलिस ने मामले की जांच के लिए बनाई थी स्पेशल जांच टीम

पुलिस ने बताया कि 14 अप्रैल को शिकात मिलने के बाद पुलिस आयुक्त, गुरुग्राम विकास कुमार ने विशेष पुलिस टीम गठित करके आरोपी की पहचान करने व उसको गिरफ्तार करने के आदेश दिए. पुलिस आयुक्त के आदेशानुसार डॉ. अर्पित जैन IPS, पुलिस उपायुक्त मुख्यालय, गुरुग्राम के नेतृत्व में एक SIT गठित की गई, जिसमें पुलिस की अलग-अलग कुल 08 टीमों को विशेष दिशा-निर्देश देकर उपरोक्त अभियोग से सम्बन्धित जानकारी व साक्ष्य एकत्रित करने के लिए लगाया गया.

Advertisement

पुलिस की 8 टीम, 800 सीसीटीवी खंगाले तब हुई आरोपी की पहचान

डॉ अर्पित जैन की सुपरविजन में गठित की गई अलग-अलग 8 पुलिस टीमों द्वारा विभिन्न जानकारी एकत्रित की गई. गठित की गई इन पुलिस टीमों द्वारा उपरोक्त अभियोग का अनुसन्धान करते हुए हॉस्पिटल में लगे 800 CCTV कैमरों की फुटेज चेक की गई व हॉस्पिटल के स्टॉफ से उपरोक्त वारदात के बारे में पूछताछ की गई.

Advertisement

बिहार के मुजफ्फपुर जिले का रहने वाला है आरोपी

पुलिस टीमों द्वारा उपरोक्त अभियोग की वारदात को मध्यनजर रखते हुए प्रत्येक एंगल से अनुसन्धान किया गया व वारदात से  सम्बन्धित सूचनाएं जमा की गई. जिसके बाद यौन-उत्पीड़न की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी की पहचान हुई, फिर उसे गुरुग्राम सदर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया. आरोपी की पहचान दीपक (उम्र 25 वर्ष) निवासी गाँव बधौली, जिला मुजफ्फरपुर, बिहार के रूप में हुई.

Advertisement

5 महीने से मशीन टेक्नीशियन के पद पर कर रहा काम

आरोपी से पूछताछ में पता चला कि यह पिछले 05 महीनों से हॉस्पिटल में ICU में उपचार मशीन टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत है. पुलिस टीम द्वारा आगमी कार्यवाही के लिए आरोपी को कल दिनांक 19.04.2025 को माननीय अदालत के सम्मुख पेश किया जाएगा. अभियोग अनुसंधानाधीन है.

यह भी पढ़ें - गुरुग्राम के नामी अस्पताल में इलाज कराने गई थी एयर होस्टेस, जानें हुआ क्या?