ग्रेटर नोएडा: ट्यूशन पढ़ाने के बहाने बच्ची के साथ करता था छेड़छाड़, आरोपी रिटायर्ड फौजी गिरफ्तार

नॉलेज पार्क थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि परिजनों की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है और छानबीन जारी है.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
ट्यूशन पढ़ाने के लिए बुलाकर उनके साथ गंदी हरकत करता था.
ग्रेटर नोएडा:

ग्रेटर नोएडा में नाबालिग बच्चियों के साथ छेड़छाड़ का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. हाल ही में ग्रेटर नोएडा तुगलपुर में बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने वाले रिटायर फौजी की गंदी हरकत सामने आई है. नॉलेज पार्क थाना पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर रिटायर फौजी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.  रिटायर फौजी श्याम सिंह पर आरोप है कि वह अपने मकान में छोटी कक्षा के बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने के लिए बुलाकर उनके साथ गंदी हरकत करता था. नॉलेज पार्क थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि फौजी के पास ट्यूशन पढ़ने के लिए आने वाली एक ग्यारह साल बच्ची ने अपने परिजनों से शिकायत की थी कि श्याम सिंह पढ़ाने के बहाने उसे गोद में बैठाकर गंदी हरकत करता था. नॉलेज पार्क थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि परिजनों की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस की छानबीन जारी है. 

ये भी पढ़ें-  '400% शुल्क वृद्धि' के खिलाफ इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्रों का प्रदर्शन, प्रियंका और अखिलेश यादव का मिला समर्थन

दूसरा मामला कोतवाली दनकौर का है. पुलिस ने 19 वर्षीय अनीश पुत्र मोहम्मद को यमुना एक्सप्रेसवे पर सलारपुर अंडरपास के पास से गिरफ्तार किया है. कोतवाली दनकौर प्रभारी ने बताया कि 9 सितंबर को अनीश पुत्र मोहम्मद ने वादिया के घर में घुसकर उसकी नाबालिग पुत्री के साथ छेड़छाड़ की और विरोध करने पर गाली-गलौज और मारपीट की थी. वादिया की शिकायत पर थाने में छेड़छाड़ मारपीट और पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था. वहीं आरोपी को यमुना एक्सप्रेसवे पर सलारपुर अंडरपास के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. इसी बीच नोएडा की कोतवाली 39 पुलिस 4 साल की बच्ची के साथ हुई डिजिटल रेप की जांच भी कर रही है. 

Advertisement

VIDEO: नामीबिया से लाए गए चीतों के लिए पूरी तरह से तैयार है कुनो राष्ट्रीय उद्यान

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Air Pollution: बढ़ते प्रदूषण के बीच दिल्ली में पाबंदियों का चौथा राउंड शुरू | GRAP-4 Imposed
Topics mentioned in this article