बुलंदशहर: तेज कार चलाने पर टोका तो दबंगों ने दलितों को थार से कई बार कुचला, 1 की मौत 5 घायल

दबंगों ने थार को कई बार आगे पीछे कर लोगों पर कई बार चढ़ाया. इस घटना के बाद आरोपी फरार हो गए. इस घटना में बुजुर्ग महिला शीला की मौके पर मौत हो गई, जबकि पांच लोग घायल है. (

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
मेरठ:

यूपी के बुलंदशहर की कोतवाली देहात क्षेत्र में बेख़ौफ़ दबंगों को गांव में तेज़ रफ़्तार से कार चलाने पर टोकना इतना नागवार गुजरा की, उन्होंने चार दलितों पर थार चढ़ा दी. इस ख़ौफ़नाक घटना में एक महिला की मौके पर मौत हो गई, जबकि पांच लोग घायल बताए जा रहे हैं. मामला दलित और सवर्णों से जुड़ा होने के चलते गांव को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. पुलिस ने 6 आरोपियों के खिलाफ संगीन धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है.

दलितों ने तेज कार चलाने पर टोका

बुलंदशहर कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव सुनहरा में बम्बे की पटरी के पास देर रात कुछ युवक और चारपाई पर बैठे थे, तभी तेज रफ्तार स्कॉर्पियो और सेंट्रो वहां से गुज़री. स्थानीय लोगों ने कारों को तेज रफ्तार से चलाने का विरोध किया. इसको लेकर कार सवार युवकों ने की दलित युवकों से मारपीट की. आरोप है कि घटना के बाद स्कॉर्पियो सवार युवक दोबारा घटना स्थल पर थार समेत तीन कार लेकर पहुंचे और सड़क किनारे खड़े लोगों पर थार चढ़ा दी.

थार के नीचे लोगों को कई बार कुचला

बताया जा रहा है दबंगों ने थार को कई बार आगे पीछे कर लोगों पर कई बार चढ़ाया. इस घटना के बाद आरोपी फरार हो गए. इस घटना में बुजुर्ग महिला शीला की मौके पर मौत हो गई, जबकि सुनीता, हूरन, क्रांति, प्रेमचंद समेत 5 लोग घायल हो गए. घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने रोड जाम कर दिया तब जाकर कहीं ग्रामीणों की पुलिस ने सुनी और एफआईआर दर्ज की. एसपी सिटी शंकर प्रसाद ने बताया कि विवाद के बाद महिलाओं पर गाड़ी चढ़ाने का मामला सामने आने के बाद 6 लोगों पर  पुलिस ने हत्या, हत्या का प्रयास और एससी/एसटी एक्ट में एफआईआर दर्ज कर ली है.

Advertisement

घटना के वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल

आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा. इतना ही नहीं घटना से जुड़े कुछ वीडिओज़ भी सोशल मीडिया पर वायरल हैं जिनमें आरोपी थार चढ़ाकर मौके से भागते नज़र आ रहे हैं. घटना के मुख्य आरोपियों में से एक आरोपी का एक अन्य आरोपी का भी वीडियो भी वायरल हुआ है, वायरल वीडियो में आरोपी वरुण सिंह हाइवे पर ना केवल 170 की रफ्तार में कार दौड़ता नज़र आ रहा है बल्कि ड्रिंक एंड ड्राइव करता भी नज़र आ रहा है.

Advertisement

(NDTV के लिए सैयद समीर की रिपोर्ट)
 

Featured Video Of The Day
Pahalgam terror attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकी हमला | Top Headlines