गौतमबुद्ध नगर : संदिग्ध परिस्थितियों में मिला महिला का शव, हत्या की आशंका

पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) हरिश चंदर ने बताया कि बुधवार को थाना सूरजपुर पुलिस को सूचना मिली कि कस्बा सूरजपुर में रहने वाले एक व्यक्ति के मकान में किराए पर रहने वाली सुषमा देवी नामक महिला का शव उसके कमरे में पड़ा है.

विज्ञापन
Read Time: 9 mins
प्रतीकात्मक फोटो
नोएडा:

गौतमबुद्ध नगर जिले के सूरजपुर में बुधवार को संदिग्ध परिस्थितियों में एक महिला का शव उसके किराए के मकान से मिला है. पुलिस ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि आशंका है कि महिला की हत्या की गई है क्योंकि उसके गले पर चोट के निशान है. पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) हरिश चंदर ने बताया कि बुधवार को थाना सूरजपुर पुलिस को सूचना मिली कि कस्बा सूरजपुर में रहने वाले एक व्यक्ति के मकान में किराए पर रहने वाली सुषमा देवी नामक महिला का शव उसके कमरे में पड़ा है.

उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू की. जांच में पता चला कि महिला अपने पति के साथ दो दिन पहले ही यहां रहने आई थी. घटना के बाद से पति फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है.

चंदर ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही इस मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी.

Advertisement
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Operation Sindoor को लेकर विदेश सचिव Vikram Misri ने पार्लियामेंटरी स्टैंडिंग कमेटी को दी जानकारी
Topics mentioned in this article