खुद को पुलिस अधिकारी बता सूडानी नागरिक से लूटे 3500 डॉलर, दो पर केस दर्ज

अधिकारी ने बताया कि पीड़ित ने आरोपियों की कार का पीछा भी किया, इस दौरान गिरने से उसे चोटें आई हैं. उन्होंने बताया कि विदेशी नागरिक की शिकायत पर नोएडा सेक्टर 126 थाने में प्राथमिकी दर्ज मामले की जांच की जा रही है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नोएडा सेक्टर 126 थाने में प्राथमिकी दर्ज मामले की जांच की जा रही है.
नोएडा:

अफ्रीकी देश सूडान से अपने चाचा का उपचार कराने आए एक व्यक्ति से रविवार की रात कथित तौर पर दो लोगों ने लूटपाट की. पुलिस ने मामले में प्राथिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. अपर पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) रणविजय सिंह ने बताया कि सूडानी नागरिक अबू बकर मुजाहिद अपने चाचा मुजाहिद मंजूर की रीढ़ की हड्डी का इलाज कराने के लिए नोएडा के जेपी अस्पताल आए हैं और शाहपुर गांव में पीजी लेकर रह रहे थे.

ये भी पढ़ें- सिद्धू मूसेवाला मर्डर : 'सिंगर साथ नहीं ले गए थे कमांडो और बुलेट प्रूफ कार, गैंगवार का है मामला' - पंजाब पुलिस

उन्होंने बताया कि शिकायत के मुताबिक रविवार की रात दो अज्ञात व्यक्ति खुद को पुलिस अधिकारी/ ड्रग्स इंस्पेक्टर बताकर आए और दोनों विदेशी नागरिकों को डराया धमकाया. उन्होंने बताया कि आरोपियों ने दोनों विदेशी नागरिकों पर मादक पदार्थ तस्करी का आरोप लगाया और उनकी तलाशी ली. इस दौरान उन्होंने उनके पर्स में रखी 3500 डॉलर की राशि लेकर चलते बने.

अधिकारी ने बताया कि पीड़ित ने आरोपियों की कार का पीछा भी किया, इस दौरान गिरने से उसे चोटें आई हैं. उन्होंने बताया कि विदेशी नागरिक की शिकायत पर नोएडा सेक्टर 126 थाने में प्राथमिकी दर्ज मामले की जांच की जा रही है.

VIDEO: सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड को लेकर सुनील जाखड़ ने AAP सरकार पर बोला हमला, कहा- न्यायिक जांच हो

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Sachin Kambli Video: Vinod Kambli और Sachin Tendulkar की मुलाकात में असली बात ये है
Topics mentioned in this article