गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया की मां की सरेआम गोली मारकर हत्या, बंबीहा गिरोह ने ली जिम्मेदारी

इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दिख रहा है किस तरह से तीन युवक एक बाइक से पहले सड़क किनारे खड़ी कार के पास आते हैं और कार पर फायरिंग शुरू कर देते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
सरेआम महिला की गोली मारकर हत्या
गुरदासपुर:

पंजाब के गुरदासपुर से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. यहां कुछ बाइक सवार हमलावरों ने एक महिला की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस जांच में पता चला है कि जिस महिला की अज्ञात हमलावरों ने हत्या की है वो गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया की मां है. मृतक महिला की पहचान हरजीत कौर के रूप में की गई है. पुलिस के अनुसार इस घटना में तीन आरोपी शामिल हैं, जिनकी फिलहाल तलाश की जा रही है. घटना गुरदासपुर के बटाला की है. आपको बता दें  जग्गू भगवानपुरिया के गैंग को लॉरेंस बिश्नोई का विरोधी गैंग बताया जाता है. 

हरियाणा के दो कुख्यात गैंगस्टरों प्रभू दासुवाल और कौशल चौधरी ने सोशल मीडिया पर जग्गू भगवानपुरिया की मां की हत्या की जिम्मेदारी ली. आपको बता दें कि ये दोनों ही बंबीहा गैंग से जुड़े हुए हैं. पुलिस फिलहाल इस सोशल मीडिया पोस्ट की जांच कर रही है.

इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि तरह से तीन युवक एक बाइक से पहले सड़क किनारे खड़ी कार के पास आते हैं और कार पर फायरिंग शुरू कर देते हैं. आरोपियों ने कार पर कई राउंड की फायरिंग की और बाद में घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए. 

आपको बता दें कि जग्गू भगवानपुरिया मूल रूप से भगवानपुर गांव का रहने वाला है. वो फिलहाल 2015 से ही जेल में बंद है. इसी साल उसे असम की एक जेल में शिफ्ट किया गया है. उसपर हत्या लूट समेत अपराध के दर्जनों मामले दर्ज हैं. जग्गू को पंजाब में वसूली किंग के नाम से भी जानते हैं. कहा जाता है कि उसने कनाडा में भी हत्याओं को अंजाम दिया है. 

पहले दोस्त थे लॉरेंस और जग्गू

अपराध की दुनिया के शुरुआती सालों में जग्गू और लॉरेंश बिश्नोई दोस्त थे. उनके साथ गोल्डी बराड़ भी था. लेकिन बाद में जग्गू इस गैंग से अलग हो गया और उसने अपना एक अलग गैंग बनाया. लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ ने जग्गू पर आरोप लगाया था की जग्गू ने ही सिद्धू मुसेवाला के 2 कातिलों का सुराग पंजाब पुलिस को दिया था. 

Featured Video Of The Day
Tejas Plane Crash: तेजस लड़ाकू विमान क्रैश की क्या वजह?| Wing Commander Namansh Syal | Syed Suhail
Topics mentioned in this article