उत्तर प्रदेश के बरेली में नाबालिग लड़की से सामूहिक दुष्कर्म, तीन लोगों पर मुकदमा दर्ज

शिकायत के अनुसार, युवक गांव का ही रहने वाला था इसलिए नाबालिग लड़की उसके साथ कुछ दूर चली गयी, जहां पहले से ही एक अन्य युवक मौजूद था. शिकायत में बताया गया कि दोनों युवकों ने बारी-बारी से पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया और उसके हाथ-पैर बांध कर फरार हो गये.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में एक नाबालिग लड़की को अगवा कर उससे कथित तौर पर सामूहिक दुष्कर्म किया गया. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. फरीदपुर के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) गौरव सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर शुक्रवार को तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया, जिसमें से दो आरोपी नामजद हैं.

उन्होंने बताया कि पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है, जिसमें एक महिला भी शामिल है. अधिकारी ने बताया कि फरीदपुर के एक गांव में रहने वाली 15 वर्षीय नाबालिग को बृहस्पतिवार रात एक महिला ने फोन किया और उसकी बात एक युवक से करवाई. लड़की फोन पर बात करते हुए अपने घर से बाहर निकल आई और युवक से मिली.

शिकायत के अनुसार, युवक गांव का ही रहने वाला था इसलिए नाबालिग लड़की उसके साथ कुछ दूर चली गयी, जहां पहले से ही एक अन्य युवक मौजूद था. शिकायत में बताया गया कि दोनों युवकों ने बारी-बारी से पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया और उसके हाथ-पैर बांध कर फरार हो गये.

अधिकारी ने बताया कि लड़की को घर में न पाकर परिवार के सदस्यों ने उसे ढूंढना शुरू किया लेकिन उसका सुराग नहीं मिला. उन्होंने बताया कि लड़की बृहस्पतिवार और शुक्रवार की दरमियानी रात करीब साढे तीन बजे एक ट्रॉली के नीचे पड़ी हुई मिली.

अधिकारी ने बताया कि जब लड़की को होश आया तो उसने परिवार वालों को पूरी घटना की जानकारी दी, जिसके बाद उन्होंने पुलिस को मामले की सूचना दी.

उन्होंने बताया कि लड़की ने दो आरोपियों के नाम बता दिये लेकिन एक व्यक्ति को नहीं पहचान सकी. पुलिस ने सामूहिक दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कर अभियुक्तों की तलाश में कई स्थानों पर दबिश दी लेकिन किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई.

Advertisement

फरीदपुर थाना प्रभारी निरीक्षक रामसेवक ने बताया कि क्षेत्र में चार टीमें आरोपियों की तलाश में जुटी हैं और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025 के लिए श्रद्धालुओं का Prayagraj पहुंचना शुरू | NDTV India