महाराष्ट्र के भिवंडी में एक ही परिवार के चार सदस्यों ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस 

पुलिस के अनुसार घटना का पता सुबह-सुबह उस वक्त चला जब महिला का पति नाइट शिफ्ट करने के बाद घर लौटा. घर लौटते ही उसे दरवाजा अंदर से बंद मिला.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
एक ही परिवार के चार लोगों ने की आत्महत्या

महाराष्ट्र के ठाणे जिले के भिवंडी से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. यहां एक ही परिवार के चार लोगों ने आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. ये घटना भिवंडी शहर के कामतघर के फेने पाड़ा इलाके की है. पुलिस के अनुसार मरने वालों में एक महिला और उनकी तीन बेटियां है. सभी का शव फांसी से लटका हुआ मिला है. पुलिस फिलहाल इस पूरे मामले की जांच में जुटी है. 

पुलिस के अनुसार घटना का पता सुबह-सुबह उस वक्त चला जब महिला का पति नाइट शिफ्ट करने के बाद घर लौटा. घर लौटते ही उसे दरवाजा अंदर से बंद मिला. जब उसने खिड़की से अंदर देखा तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई, उसने देखा कि उसकी पत्नी और तीन बेटियां घर में फंदे से लटकी हुई थीं. घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ अधिकारी और भिवंडी सिटी पुलिस स्टेशन से पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंच गए. पुलिस फिलहाल इस मामले की गहन जांच कर रही है. 

Featured Video Of The Day
Kanwar Yatra 2025: कांवड़ियों के मुद्दे पर नैनीताल हाईकोर्ट में उत्तराखंड के डीजीपी ने दिया जवाब
Topics mentioned in this article