बदमाशों ने लड़की को जबरन उठाया, ट्रैफिक जाम में फंसे तो चंगुल से भागी, वीडियो देख हरकत में आई पुलिस

पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास ने बताया कि लड़की अपनी बड़ी बहन और भतीजी के साथ खरीदारी के लिए साप्ताहिक बाजार गई थी तभी मोटरसाइकिल से तीन लोग वहां पहुंचे और उसे जबरन उठा लिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
आरोपियों का पता लगाने के लिए पुलिस की दो टीम लगाई गई हैं. (प्रतीकात्‍मक फोटो)
अलीराजपुर:

मध्यप्रदेश के अलीराजपुर जिले के एक भीड़भाड़ वाले बाजार से तीन लोगों ने 17 वर्षीय एक लड़की के अपहरण का प्रयास किया लेकिन वह उनके चंगुल से भागने में सफल रही. पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी. पुलिस के अनुसार यह घटना 18 जून को जिला मुख्यालय से लगभग 50 किलोमीटर दूर स्थित बोरी शहर की है, लेकिन शनिवार को सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियो प्रसारित होने के बाद मामला प्रकाश में आया. पुलिस ने बताया कि अपहरण के प्रयास का मकसद अभी पता नहीं चल पाया है.

पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास ने बताया कि लड़की अपनी बड़ी बहन और भतीजी के साथ खरीदारी के लिए साप्ताहिक बाजार गई थी तभी मोटरसाइकिल से तीन लोग वहां पहुंचे और उसे जबरन उठा लिया.

यातायात जाम में फंसे तो बच निकली लड़की 

उन्होंने कहा, ‘‘दो आरोपियों ने लड़की को जबरन उठाया और उसे अपनी मोटरसाइकिल पर ले गए, लेकिन थोड़ी देर बाद शहर के बाहरी इलाके में यातायात जाम में फंस गए.''

अधिकारी ने बताया कि अफरातफरी का फायदा उठाकर लड़की उनके चंगुल से भाग निकली और सुरक्षित घर लौट आई.

व्यास ने बताया कि वीडियो का संज्ञान लेने के बाद पुलिस ने लड़की का पता लगाया और उसका बयान दर्ज किया.

आरोपियों का पता लगाने के लिए दो टीमें बनाई 

तीनों फरार आरोपियों के खिलाफ शनिवार को बोरी पुलिस थाने में भारतीय न्याय संहिता और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया.

अधिकारी ने बताया कि धार जिले के टांडा पुलिस थाना क्षेत्र के काकोड़ा गांव के निवासी आरोपियों का पता लगाने के लिए पुलिस की दो टीम लगाई गई हैं.

Advertisement

अधिकारी ने बताया कि प्रत्येक आरोपी की गिरफ्तारी के लिए सूचना देने वाले को पांच-पांच हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की गई है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: Yogi Vs Owaisi, M फैक्टर...कैसे गेमचेंजर? | Kachehri | Shubhankar Mishra