दिल्ली के सुल्तानपुरी में हुआ झगड़ा, छुरे से किए गए हमले में एक घायल

सुल्तानपुरी थाने में संदिग्ध आरोपी परविंदर सिंह और हरमीत सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया जा रहा

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रतीकात्मक फोटो.
नई दिल्ली:

दिल्ली के सुल्तानपुरी के डी-7 ब्लॉक में एक व्यक्ति को चाकू मारने की वारदात हुई. थाना सुल्तानपुरी को पीसीआर कॉल से इसकी जानकारी मिली. इसके फौरन बाद एसएचओ सुल्तानपुरी स्टाफ समेत मौके पर पहुंचे और घायल व्यक्ति को इलाज के लिए एसजीएमएच अस्पताल में भर्ती कराया.

पूछताछ में पता चला है कि चाकू से घायल हुए ए-21 हुकुम विहार,चंदर विहार के निवासी कुलजीत सिंह पुत्र बलिंदर सिंह (18) अपनी बहन सोनी कौर व चचेरे भाई लखविंदर सिंह के साथ डी ब्लॉक से जा रहे थे. वे बुलेट पर सवार थे. जब वे बसंता चौक के पास पहुंचे तो तीन लोगों परविंदर उर्फ चिंटू, हरमीत सिंह व एक अन्य से उनका झगड़ा हुआ. इन लोगों ने कुलजीत सिंह पर चाकू जैसे धारदार हथियार से हमला कर दिया.

थाना सुल्तानपुरी में संदिग्ध आरोपी परविंदर सिंह और हरमीत सिंह के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जा रहा है. आगे की पूछताछ जारी है.

Featured Video Of The Day
Bihar: Mokama में आज फिर हुई फायरिंग, पकड़ा गया Most Wanted सोनू सिंह | Breaking News
Topics mentioned in this article