पश्चिमी दिल्‍ली में महिला डॉक्‍टर को चाकुओं से गोदा, हमलावर की तलाश में जुटी पुलिस

पुलिस के मुताबिक, महिला डॉक्‍टर संगय भूटिया हेयर एंड सेंस नाम से अपना क्‍लीनिक चलाती हैं. उनके इसी क्‍लीनिक में शनिवार दोपहर को एक शख्‍स ने उन पर चाकू से हमला कर दिया. 

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
इस मामले में पुलिस ने हत्या की कोशिश का केस दर्ज किया है.
नई दिल्‍ली:

पश्चिमी दिल्‍ली के टैगोर गार्डन एक्सटेंशन में एक महिला को अज्ञात शख्‍स ने चाकू से गोद दिया. 40 साल की महिला डॉक्टर संगय भूटिया उस वक्त अपने क्लीनिक में थीं. अज्ञात शख्‍स ने उन पर चाकू से हमला किया और एक के बाद एक कई बार वार किए. हमले के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. महिला डॉक्‍टर को गंभीर हालत में अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस अब हमलावर की तलाश कर रही है. 

पुलिस के मुताबिक, महिला डॉक्‍टर संगय भूटिया हेयर एंड सेंस नाम से अपना क्‍लीनिक चलाती हैं. उनके इसी क्‍लीनिक में शनिवार दोपहर को एक शख्‍स ने उन पर चाकू से हमला कर दिया. 

चाकू से हमला करने के बाद फरार हुआ शख्‍स 

पुलिस ने बताया कि महिला डॉक्‍टर हमलावर से बचने के लिए सीढ़ियों से ऊपर की तरफ दौड़ीं. ग्राउंड फ्लोर पर उनका क्‍लीनिक है और ऊपरी मंजिल पर वो रहती हैं.  पुलिस ने बताया कि आरोपी ने कई बार चाकू से उन पर हमला किया और फरार हो गया. उन्‍हें गंभीर हालत में अस्पताल भर्ती कराया गया है. 

पुलिस ने हत्‍या की कोशिश का केस दर्ज किया 

इस मामले में पुलिस ने हत्या की कोशिश का केस दर्ज किया है. पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है. अब पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि हमलावर कौन है और इस हमले के पीछे कारण क्‍या है. 

ये भी पढ़ें :

* मोबाइल चोरों के इंटरनेशनल सिंडीकेंट का खुलासा, दिल्‍ली से चोरी हुए मोबाइल भेजे जाते थे बांग्‍लादेश
* Video: iPhone डिलीवरी में हुई देरी तो 2 लोगों ने दिल्‍ली के स्‍टोर में कर्मचारियों को जमकर पीटा
* दिल्ली में इस साल भी पटाखों की बिक्री और जलाने पर जारी रहेगा प्रतिबंध : दिल्ली सरकार

Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025: वो कोई साधु नहीं... जानिए 'IIT बाबा' अभय पर क्यों आगबबूला है जूना अखाड़ा