दिल्ली के न्यू उस्मानपुर में एक पुलिसकर्मी पर एक अपराधी ने चाकू से हमला कर उसे घायल कर दिया. पुलिस ने एक मुठभेड़ के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के मुताबिक 29 नवंबर को हेड कांस्टेबल आज़ाद अख्तर ने न्यू उस्मानपुर इलाके में गश्त के दौरान इलाके के घोषित अपराधी मोहम्मद आदिल को संदिग्ध हालत में पाया, जिसके परिणामस्वरूप वह उसे पूछताछ के लिए गौतम विहार पुलिस बूथ में ले गए. इस बीच आदिल का भाई बावला जो इसी इलाके का अपराधी है वो 3-4 महिलाओं के साथ पुलिस बूथ पर पहुंचा और उन सभी ने आजाद अख्तर के साथ गाली-गलौच और मारपीट शुरू कर दी.
जांच के दौरान आरोपी मोहम्मद आदिल के यमुना खादर में छुपे होने की सूचना मिली, पुलिस ने आरोपी को आत्मसमर्पण करने के लिए कहा, लेकिन पुलिस की चेतावनी पर ध्यान न देते हुए उसने पिस्टल निकाली और पुलिस टीम पर अंधाधुंध गोलीबारी की.
स्थिति का आंकलन करते हुए, बिना किसी विकल्प के छोड़े जाने पर, पुलिस टीम ने भी जवाबी कार्रवाई की और आत्मरक्षा में सर्विस पिस्टल से 2 गोलियां चलाईं. एक गोली आरोपी के दाहिने पैर में लगी और टीम ने उसे काबू कर लिया.आरोपी के खिलाफ 27 केस दर्ज हैं.