एक सप्ताह से लापता बिल्डर की हत्या के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

अपनी गाड़ी लेकर घर से निकला था बिल्डर, आरोपियों ने अपहरण करके हत्या की और शव को गंग नहर में फेंक दिया

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
फरीदाबाद में हत्या के दो आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए.
नई दिल्ली:

फरीदाबाद में एक सप्ताह से लापता बिल्डर की हत्या के मामले में क्राइम ब्रांच डीएलएफ ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपी फरीदाबाद के सेक्टर 37 के रहने वाले अजय और दिल्ली के महिपालपुर के रहने वाले पीटर उर्फ जोन नॉर्मन हैं. मामला एक सप्ताह पहले का है. सेक्टर 37 के रहने वाले बिल्डर जुगल किशोर घर से लापता हो गए थे और एक सप्ताह बाद उनकी लाश उत्तर प्रदेश के थाना खतौली क्षेत्र से बरामद की गई.

पुलिस को दी गई शिकायत में मृतक बिल्डर के बेटे ने बताया कि उसके पिता एक जून को अपनी ब्रेजा गाड़ी लेकर घर से निकले थे परंतु उसके बाद वापस नहीं लौटे. उन्होंने अपने पिता को ढूंढने की बहुत कोशिश की परंतु उन्हें उनकी कोई खबर नहीं मिली. बिल्डर के बेटे की शिकायत पर थाना सराय ख्वाजा में गुमशुदगी की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके लापता बिल्डर की तलाश शुरू कर दी गई थी.

पुलिस आयुक्त ओपी सिंह ने क्राइम ब्रांच डीएलएफ को बिल्डर को तलाश करने की जिम्मेदारी सौंपी. क्राइम ब्रांच डीएलएफ प्रभारी उप निरीक्षक अनिल कुमार की टीम ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

प्राथमिक जांच में सामने आया कि आरोपी अजय बिल्डर जुगल किशोर के मकान में 20 साल तक किराए पर रहा था और अब वह नोएडा में किसी कंपनी में काम करता था. दूसरा आरोपी पीटर उर्फ जॉन भी नोएडा में प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता था. आरोपी अजय ने ही बिल्डर जुगल किशोर की पहचान अपने साथी आरोपी पीटर उर्फ जॉन से कराई थी.

आरोपियों ने किसी डील के चक्कर में बिल्डर का अपहरण करके उसकी हत्या की बात कबूली और हत्या के पश्चात उसके शव को उत्तर प्रदेश के खतौली के पास गंग नहर में फेंक दिया. आरोपियों ने बताया कि बिल्डर की हत्या करने के पश्चात उसकी गाड़ी को उन्होंने दिल्ली में छुपा दिया था.

आरोपियों द्वारा दी गई सूचना के आधार पर खतौली थाना प्रबंधक से संपर्क स्थापित करके बिल्डर के शव को बरामद कर लिया गया. दोनों आरोपियों को अदालत में पेश करके तीन दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है ताकि मामले में आरोपियों से गहनता से पूछताछ करके हत्या के कारणों का पता लगाया जा सके.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Allu Arjun News: Telugu Superstar का सड़क से सदन तक विरोध
Topics mentioned in this article