फर्जी वेबसाइट, सरकारी नौकरी का झांसा... 500 लोगों से ठगी का पर्दाफाश, मास्‍टरमाइंड समेत 2 गिरफ्तार

सरकारी नौकरी के नाम पर ठगने का मामला 22 मार्च को ग्रामीण विकास मंत्रालय की शिकायत के बाद सामने आया. आरोपियों ने सरकारी वेबसाइट्स जैसी दिखने वाली नकली वेबसाइट्स बनवाईं और सरकारी नौकरियों देने के नाम पर लोगों को ठगा.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
पुलिस ने इस मामले में मास्‍टरमाइंड सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है.
नई दिल्‍ली:

सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों को अपना शिकार बनाने वाले एक रैकेट का दिल्‍ली पुलिस ने पर्दाफाश किया है. पुलिस ने लोगों को सरकारी नौकरी के नाम पर ठगने वाले रैकेट के मास्‍टरमाइंड को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. यह रैकेट अब तक करीब 500 लोगों को अपना शिकार बना चुका है. यह गैंग "नेशनल रूरल डेवलपमेंट एंड रिक्रिएशन मिशन (NRDRM)" के नाम से लोगों को ठग रहा था और खुद को ग्रामीण विकास मंत्रालय का हिस्सा बताकर फर्जी भर्तियों के नाम पर पैसे वसूल रहा था. 

ये भी पढ़ें: Exclusive: आर्मी के दो प्रिंट दे दे... गिरफ्तार जासूस और आईएसआई हैंडलर की बातचीत आई सामने

यह मामला 22 मार्च 2025 को ग्रामीण विकास मंत्रालय की शिकायत के बाद सामने आया. शिकायत में बताया गया कि www.nrdrm.com और www.nrdrmvacany.com नामक फर्जी वेबसाइट्स के जरिए लोगों को नौकरी का झांसा देकर ठगा जा रहा है. इन वेबसाइट्स पर केंद्र सरकार के मंत्रियों और अधिकारियों की तस्वीरें लगाकर भरोसा पैदा किया जा रहा था. शिकायत की जांच के बाद 23 मार्च को नई दिल्‍ली के जिले के साइबर थाने में एफआईआर दर्ज की गई.  

ये भी पढ़ें: NCERT की नकली किताबें बेचने वाले रैकेट का भंडाफोड़, 2.4 करोड़ रुपये की 1.7 लाख से अधिक किताबें जब्त

लोगों को इस तरह से बनाया ठगी का शिकार

जांच के दौरान इन वेबसाइट्स पर लगे QR कोड से 299 रुपये और 399 रुपये की फीस ली जा रही थी, जो असम स्थित एक बैंक खाते में जमा हो रही थी. बाद में यह पैसा कई खातों में ट्रांसफर होकर एटीएम से निकाला जा रहा था. सैकड़ों सीसीटीवी फुटेज खंगालने और तकनीकी निगरानी के बाद पुलिस को एक आरोपी की लोकेशन दिल्‍ली के लक्ष्‍मी नगर इलाके में मिली. 

सरगना सहित दो लोगों को किया गिरफ्तार 

पुलिस की टीम ने छापेमारी के बाद 18 मई को इकबाल हुसैन नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया, जिसने पूछताछ में खुलासा किया कि वह एटीएम से कैश निकालकर रैकेट के सरगना राशिद चौधरी को देता था. इसके बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी राशिद चौधरी को भी लक्ष्मी नगर से गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में उसने बताया कि वह एक संगठित गैंग चला रहा था, जिसमें वेबसाइट डेवलपर्स, विज्ञापन प्रचारक और बैंक खाते-सिम कार्ड मुहैया कराने वाले लोग शामिल थे. 

Advertisement

आरोपियों की पहचान हैदराबाद के राशिद चौधरी और असम के करीमगंज के रहने वाले इकबाल हुसैन के रूप में हुई है.  

सरकारी वेबसाइट जैसी दिखने वाली वेबसाइट

आरोपियों ने असली सरकारी वेबसाइट्स जैसी दिखने वाली नकली वेबसाइट्स बनवाईं. इन पर सरकारी नौकरियों के झूठे विज्ञापन डाले जाते और सोशल मीडिया और अखबारों में प्रचार कर लोगों को लुभाया जाता. नौकरी के नाम पर वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन फीस ली जाती थी, जो सीधे आरोपियों के खातों में जाती और फिर कैश में बदल जाती थी. 

Advertisement

आरोपियों के पास से पुलिस ने 11 मोबाइल फोन, 15 सिम कार्ड, 15 डेबिट कार्ड, 21 चेकबुक, 5 पोर्टेबल Wi-Fi डोंगल, 1 POS मशीन, 4 फर्जी स्टैंप और 6 अन्य फर्जी वेबसाइट्स की डिटेल्स बरामद हुई है. 

अन्‍य आरोपियों की तलाश में भी जुटी पुलिस

पुलिस ने सभी डिजिटल सामान और बैंक खातों की जानकारी इंडियन साइबर क्राइम कोऑर्डिनेशन सेंटर को भेज दी है, जिससे पता लगाया जा सके कि क्या देश के अन्य हिस्सों में भी इसी तरीके से लोगों को ठगा गया है. अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.

Advertisement

नई दिल्ली पुलिस डीसीपी देवेश महला ने जनता से अपील की है कि किसी भी सरकारी भर्ती की जानकारी केवल आधिकारिक वेबसाइट्स से ही लें और किसी भी संदिग्ध वेबसाइट या नंबर की सूचना तुरंत पुलिस को दें.

Featured Video Of The Day
Bihar Politics: Lalu Yadav ने Nitish को कहा था 'BJP का पालतू', फिर क्यों मिलाया हाथ? | Varchasva